ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊडेढ़ दर्जन ट्रेनें लेट, अवध असम साढ़े 12 घंटे देरी से पहुंची

डेढ़ दर्जन ट्रेनें लेट, अवध असम साढ़े 12 घंटे देरी से पहुंची

लखनऊ। निज संवाददाता

डेढ़ दर्जन ट्रेनें लेट, अवध असम साढ़े 12 घंटे देरी से पहुंची
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 13 Jan 2020 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता राजधानी आने वाली ट्रेनें कोहरे की मार से घंटों प्रभावित होकर पहुंच रही हैं। सोमवार को डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 12.30 घंटे तक प्रभावित होकर पहुंचीं। इससे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को भी मुसीबतें उठानी पड़ीं। इसमें लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 12.30 घंटे देरी से पहुंची। जबकि रविवार को आने वाली पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 11.15 घंटे और दिल्ली-अलीपुरद्वार स्पेशल ट्रेन 11 घंटे की देरी से आईं। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी घंटों प्रभावित होकर रविवार की जगह सोमवार राजधानी पहुंचीं। इसमें रविवार आने वाली पूरबिया एक्सप्रेस व गरीब रथ एक्सप्रेस 7.15 घंटे, मरुधर एक्सप्रेस 5.30 घंटे, सुहेलदेव एक्सप्रेस 4.45 घंटे जबकि सोमवार को देरी से आने वाली ट्रेनों में मरुधर एक्सप्रेस 6.15 घंटे, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस पांच घंटे, कोटा-पटना एक्सप्रेस 5.35 घंटे, साबरमती एक्सप्रेस 5.30 घंटे, कुशीनगर एक्सप्रेस 5.16 घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस 4.25 घंटे, बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस व फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर 4.30 घंटे, भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 3.45 घंटे, बाराबंकी-लखनऊ मेमू 3.30 घंटे, अवध एक्सप्रेस 3.26 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 3.15 घंटे, एलटीटी-कानपुर सुपरफास्ट तीन घंटे, एकात्मता एक्सप्रेस 3.45 घंटे, प्रयागघाट-बरेली पैसेंजर एक्सप्रेस 3.43 घंटे, मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 2.30 घंटे, वरुणा एक्सप्रेस 2.15 घंटे, नौचंदी व गोरखधाम एक्सप्रेस 2.30 घंटे शामिल रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें