ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशकुंतला विश्वविद्यालय और निजी स्कूल में मिला लार्वा

शकुंतला विश्वविद्यालय और निजी स्कूल में मिला लार्वा

- पानी के घड़े, कूलर में मिला मच्छर का लार्वा

शकुंतला विश्वविद्यालय और निजी स्कूल में मिला लार्वा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 17 Jul 2019 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

- पानी के घड़े, कूलर में मिला मच्छर का लार्वा - मलेरिया की टीम ने निरीक्षण में लार्वा मिलने पर दी नोटिस, कई घरों में किया निरीक्षण लखनऊ। निज संवाददाता मलेरिया विभाग की टीम ने बुधवार को सीएमओ के निर्देश पर घरों व अन्य जगह पर निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में टीम को घर में रखे पानी के घड़े, शकुंतला विश्वविद्यालय व एक स्कूल में रखे पानी में मच्छर का लार्वा मिला है। इस मामले में टीम ने मालिकों को नोटिस जारी किया है। साथ ही सफाई के निर्देश दिए हैं। शकुंतला विश्वविद्यालय, निजी स्कूल में लार्वा एसीएमओ वेक्टर बार्न डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि मलेरिया इकाई ने शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में रखे ड्रम में जमा पानी में मच्छर का लार्वा मिला। इसके अलावा दौलतगंज के प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल के कूलर में भी लार्वा मिला। इन जगह पर पानी हटवाया गया। इसके अलावा ठाकुरगंज के दौलतगंज ब्राह्मणी टोला में शकीला के घर पर निरीक्षण किया। घर में रखे घड़े में मौजूद पानी में मच्छर का लार्वा मिला। इसी दौलतगंज वार्ड के मौर्य नगर के अनुज कुमार मौर्य के घर में रखे कूलर में लार्वा मिला। मदरसा उस्मानी और तारिक खान के मुर्गी खाना की छत पर पानी में लार्वा मिला है। इन जगह पर मलेरिया इकाई के आईसी अमित जायसवाल व दूसरी टीम ने निरीक्षण किया। सभी जगह लोगों को नोटिस जारी किया गया। उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि कहीं भी जलभराव न होने दें। मच्छर पनपने से लोगों को भी बीमारी होने का खतरा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें