ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलाप्लास कॉलोनी में तीसरे दिन भी पानी संकट से जूझे लोग

लाप्लास कॉलोनी में तीसरे दिन भी पानी संकट से जूझे लोग

लखनऊ। निज संवाददाता

लाप्लास कॉलोनी में तीसरे दिन भी पानी संकट से जूझे लोग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 16 Jan 2019 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाताहजरतगंज स्थित लॉप्लास कॉलोनी में बुधवार को तीसरे दिन भी पानी संकट से लोग बेहाल रहे। कॉलोनीवासियों को दिन भर बूंद-बूंद पानी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पानी खरीद कर लोगों ने किसी तरह प्यास बुझाई। कॉलोनीवासियों का कहना है कि राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये से लोगों को पानी संकट से परेशान होना पड़ रहा है। इस बात की जानकारी मिली है कि कॉलोनी में नए नलकूप का प्रस्ताव काफी समय पहले से तैयार है। इसका एस्टीमेट तक पास हो चुका है। लेकिन अधिकारियों के लापरवाहीपूर्ण रवैये के कारण फाईल पता नहीं कहां दबी पड़ी है। गौरतलब है कि रविवार रात से कॉलोनी में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है। नई मोटर लगाकर ट्यूबवेल की बोरिंग चालू की गईलोक निर्माण विभाग के जेई सुमन दुबे ने बताया कि नलकूप में नई मोटर फिट कर बुधवार दोपहर 3 बजे से बोरिंग फिर से चालू कर दी गई है। नलकूप से कॉलोनी के छत पर बनी पचास हजार लीटर की टंकी भर जाने के बाद घरों में पानी पहुंचना शुरू हो जाएगा। जेई का दावा है कि देर शाम तक लोगों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि रात 8 बजे तक लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचा। जेई का कहना है कि ट्यूबवेल तीस साल पुराना हो जाने से इसमें अब ज्यादा पानी नहीं बचा है। नई मोटर लगाकर नलकूप से डेढ़ से दो महीने तक पानी मिल जाएगा। गर्मी आने से पहले नया ट्यूबवेल स्थापित करना होगा। जिससे पानी संकट से बचा जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें