10 व 12वीं के चार मेधावियों का सम्मान
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर के कूड़ाईंटगांव के मजरा असरखेड़ा में रविवार को 101वां ‘आपका विधायक-आपके

लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर के कूड़ाईंटगांव के मजरा असरखेड़ा में रविवार को 101वां ‘आपका विधायक-आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। वहीं विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ‘गांव की शान पहल के तहत चार मेधावियों को सम्मानित किया गया। शिविर में लोगों ने आवास, सोलर लाइट, पेंशन, सम्मान निधि समेत अन्य समस्याओं की शिकायत की। साथ ही 12वीं की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली गांव की अनामिका सिंह व नैतिक पाल और हाईस्कूल में सबसे ज्यादा अंक लाने वाली मोहिनी व धीरज पाल को साइकिल, दीवार घड़ी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान गांव में 56 वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन किया गया। वहीं, ग्राम प्रधान राम चन्द्र, सकरा प्रधान दिलीप मौर्या, बूथ अध्यक्ष बाबू पाल, समूह अध्यक्ष मधु सिंह, समेत अन्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।