Lack of Funds Halts Road Construction in Talakatora Industrial Area UP तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र की रफ्तार थमी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLack of Funds Halts Road Construction in Talakatora Industrial Area UP

तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र की रफ्तार थमी

Lucknow News - - पैसे की कमी के कारण सड़क निर्माण कार्य ठप -तीन करोड़ न मिलने से

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 19 Aug 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र की रफ्तार थमी

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता निवेशकों को लुभाने के लिए राज्य सरकार तमाम योजनाएं चला रही है, लेकिन तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में पैसे की कमी के कारण सड़क निर्माण का काम ठप है। उद्यमियों के मुताबिक 10 करोड़ रुपये का विकास कार्य यूपीएसआईसी (उत्तर प्रदेश स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन) ने शुरू किया था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लगभग तीन करोड़ रुपये भुगतान नहीं किया गया। इससे डामर सड़क का निर्माणकार्य ठप है। उद्यमियों ने यूपीएसआईसी से लेकर केंद्रीय एमएसएमई मंत्री तक शिकायत की लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया है। तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र लघु एवं मध्यम उद्योग इकाइयों वाला क्षेत्र है, यहां करीब 130 छोटे-बड़े कारखाने स्थित हैं।

लगभग 50 एकड़ में फैले इन कारखानों में प्लाईवुड, क्रॉकरी, सरिया, मोमबत्ती, फार्मास्यूटिकल, गत्ते के डिब्बे, प्लास्टिक का सामान, जिम की मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक और बिजली के सामान, ऑटोमोबाइल और रेल के पार्ट्स, ब्रेड और विभिन्न खाद्य पदार्थ बनाने सहित तरह-तरह के काम होते हैं। इसके बावजूद यहां सड़कें खस्ताहाल हैं। उद्यमियों के प्रयास से सूक्ष्म एवं लघु उद्यम क्लस्टर विकास कार्यक्रम (एमएसई-सीडीपी) योजना के अंतर्गत 10 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। इसके तहत यूपीएसआईसी ने निर्माणकार्य शुरू किया, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लगभग तीन करोड़ रुपये का भुगतान न होने से डामर सड़क का निर्माण ठप है। साथ ही त्रिकोणीय पार्क के विकास का कार्य लंबित है। कई इकाइयों में 1500 मजदूर काम करते हैं प्लाईवुड, इंजीनियरिंग, बिजली के उपकरण आदि के कुछ बड़े कारखाने की कई इकाइयों में 500 से लेकर 1500 मजदूर तक काम करते हैं। इनके अलावा अनेक छोटी फैक्ट्रियां हैं, जिनमें पांच से लेकर 100 मजदूर हैं। उद्यमी बोले यूपीएसआईसी ने एमएसई-सीडीपी क्लस्टर योजना के तहत 10 करोड़ रुपये का निर्माणकार्य शुरू किया था। लेकिन बजट न मिलने से काम रोक दिया गया है। मैंने कई बार यूपीएसआईसी अधिकारियों से बात की, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। यूनुस सिद्दीकी अध्यक्ष, तालकटोरा इंडस्ट्रियल एस्टेट इंडस्ट्री ओनर्स एसोसिएशन औद्योगिक क्षेत्र में मुख्य मार्ग को छोड़कर अंदर की सड़कें खस्ताहाल हैं। बारिश के दौरान जलभराव होता है। फैक्ट्रियों में पानी भर जाता है। शिकायत के बावजूद यूपीएसआईसी ने सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं किया। दीपक बिरमानी, उद्यमी तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में विकासकार्य के लिए एमएसई-सीडीपी क्लस्टर योजना के तहत 10 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। जिसका काम हो चुका है, लेकिन अभी करीब तीन करोड़ रुपये नहीं मिला है। एसके राय अधिशासी अभियंता, यूपीएसआईसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।