ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपंजीकृत मजदूरों को ट्रेन्ड कर उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा

पंजीकृत मजदूरों को ट्रेन्ड कर उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। प्रदेश सरकार पंजीकृत मजदूरों और उनके बच्चों को कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना के तहत प्रशिक्षित करेगी। उसके बाद उन्होंने प्रमाण पत्र भी देगी। प्रशिक्षण...

पंजीकृत मजदूरों को ट्रेन्ड कर उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 06 Feb 2019 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयप्रदेश सरकार पंजीकृत मजदूरों और उनके बच्चों को कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना के तहत प्रशिक्षित करेगी। उसके बाद उन्होंने प्रमाण पत्र भी देगी। प्रशिक्षण की अवधि में उनकी मजदूरी की जो हानि होगी, उसकी प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। इस सिलसिले में श्रम विभाग के प्रमुख सचिव सुरेश चन्द्रा ने शासनादेश जारी कर दिया है।शासनादेश में कहा गया है कि पंजीकृत मजदूर अपने अनुभव के आधार पर काम करते हैं लेकिन वे तकनीकी रूप से लैस नहीं हो पाते हैं। तकनीक के अभाव में उनको उचित मजदूरी नहीं मिल पाती है। ऐसे में पंजीकृत मजदूरों को बाजार में प्रचलित तकनीक के आधार पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें