ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम फेस का संचालन : सीएम

कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम फेस का संचालन : सीएम

प्रयागराज में कुम्भ स्नान के उद्घाटन के साथ मेट्रो के प्रथम फेस के संचालन का भी शुभारम्भ होगा। इसी के साथ दूसरे फेस चारबाग से दुबग्गा तक मेट्रो रेल खण्ड के निर्माण का शिलान्यास भी होगा। यह उम्मीद...

कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम फेस का संचालन : सीएम


Kumbh will start with the operation of the first face of the Metro: CM
Second, face, construction
कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम फेस का संचालन : सीएम
दूसरा, फेस,
1/ 5कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम फेस का संचालन : सीएम Kumbh will start with the operation of the first face of the Metro: CM Second, face, construction कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम फेस का संचालन : सीएम दूसरा, फेस,
कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम
2/ 5कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम
कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम फेस का संचालन : सीएम
3/ 5कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम फेस का संचालन : सीएम
कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम फेस का संचालन : सीएम





Kumbh will start with the operation of the first face of the Metro: CM
Second, face, construction
कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम फेस का संचालन : सीएम
दूसरा, फेस
4/ 5कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम फेस का संचालन : सीएम Kumbh will start with the operation of the first face of the Metro: CM Second, face, construction कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम फेस का संचालन : सीएम दूसरा, फेस
कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम फेस का संचालन : सीएम
5/ 5कुम्भ के साथ शुरू होगा मेट्रो के प्रथम फेस का संचालन : सीएम
प्रमुख संवाददाता,लखनऊ।Wed, 05 Sep 2018 02:27 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज में कुम्भ स्नान के उद्घाटन के साथ मेट्रो के प्रथम फेस के संचालन का भी शुभारम्भ होगा। इसी के साथ दूसरे फेस चारबाग से दुबग्गा तक मेट्रो रेल खण्ड के निर्माण का शिलान्यास भी होगा। यह उम्मीद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो संचालन का एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित मेट्रो दिवस कार्यक्रम में व्यक्त की। 
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक उत्तर-दक्षिण कारीडोर में मेट्रो संचालन की तारीख की घोषणा तो नहीं हुई लेकिन एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने सीएम की उम्मीद पर खरा उतरने का वादा जरूर किया। सीएम ने कहा कि मेट्रो अब किसी भी शहर का स्टेटस सिम्बल बन चुका है। प्रदेश की राजधानी इस दिशा में बहुत आगे बढ़ चुकी है। सुरक्षित, सुव्यवस्थित व स्वच्छ मेट्रो का संचालन पहले दिन से शुरू हुआ। मेट्रो में विश्व स्तरीय सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इस मानक को हमेशा बनाए रखना है। जरा सी लपरवाही होती तो रेलवे के प्लेटफार्म जैसी हालत होने में देरी नहीं होती। 
उन्होंने कहा कि जैसी व्यवस्था दी जाएगी जनता उसका पालन करती है। सीएम ने कहा कि मेट्रो के दूसरे फेस का डीपीआर स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार को भेज दिया गया है। जल्द ही अनुमति मिलने की उम्मीद है। इस मौके पर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, केन्द्रीय नगर विकास सचिव दुर्गा शंकर मिश्र आदि मौजूद थे। इससे पहले सीएम ने डीपो में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें