Kumbh Mela Government Hospitals Reserve Beds for Pilgrims in January कुंभ के लिए सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित होंगे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKumbh Mela Government Hospitals Reserve Beds for Pilgrims in January

कुंभ के लिए सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित होंगे

Lucknow News - सरकारी अस्पतालों में कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए जनवरी से बेड आरक्षित किए जाएंगे। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने आदेश जारी किया है कि सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में 10-10 बेड सामान्य और गंभीर मरीजों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 27 Dec 2024 06:14 PM
share Share
Follow Us on
कुंभ के लिए सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित होंगे

सरकारी अस्पतालों में कुंभ को लेकर बेड आरक्षित किए जाएंगे। जनवरी से बेड आरक्षित कर लिए जाने के लिए सीएमओ की ओर से आदेश जारी किया गया है। जनवरी से कुंभ की शुरुआत होगी। प्रयागराज में लगे कुंभ मेले में जाने के लिए बहुत से श्रद्धालु लखनऊ से होते हुए भी जाएंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं को शहर में स्वास्थ्य सेवा तय समय पर मिल सके। इसके लिए एहतियातन शहर के बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, बीआरडी महानगर, रामसागर मिश्र, ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल समेत अन्य सभी सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित किए जाएंगे। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में 10-10 बेड आरक्षित करने के लिए आदेश जारी किया गया है। आदेश एक दो दिन में सभी अस्पतालों में पहुंच जाएगा। जनवरी से बेड आरक्षित किए जाएंगे। इसमें सामान्य के अलावा कुछ गंभीर मरीजों के लिए भी बेड आरक्षित किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।