ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकुंभ मेला कामों की थर्ड पार्टी जांच करेगी

कुंभ मेला कामों की थर्ड पार्टी जांच करेगी

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय

कुंभ मेला कामों की थर्ड पार्टी जांच करेगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 25 Feb 2018 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय

इलाहाबाद के संगम तट पर वर्ष 2019 में लगने वाले कुंभ मेले में होने वाले 980.94 करोड़ रुपये के कामों की जांच थर्ड पार्टी से कराई जाएगी। हाल ही में मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश भेज दिया है।

उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम करा रही है। इसके लिए विभागवार काम सौंप दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग को 39641.26 लाख, पावर कार्पोरेशन 151.89, जल निगम 15564.32 लाख, नगर निगम इलाहाबाद 3019.93 लाख रुपये का काम दिया गया है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग 25 लाख, नगर पंचायत झूंसी 67.06 लाख, इलाहाबाद विकास प्राधिकरण 7429.14 लाख, राज्य सड़क परिवहन निगम 195.52 लाख, सेतु निगम 32000 लाख रुपये काम कराने के लिए दिए गए हैं।

प्रमुख सचिव नगर विकास ने कहा है कि कुंभ मेले के लिए होने वाले कामों की थर्ड पार्टी से जांच कराई जाएगी। इसके लिए इलाहाबाद विकास प्राधिकरण ने ई-टेंडरिंग के माध्यम से थर्ड पार्टी के चयन की प्रक्रिया शुरू की। इसमें कुल सात फर्मों ने भाग लिया। इसमें से तीन फर्मों का तकनीकी स्कोर कटआफ से ऊपर पाया गया। विकास प्राधिकरण द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से कुंभ मेला कामों की थर्ड पार्टी से जांच कराई जाएगी। इसलिए कुंभ मेले के लिए होने वाले सभी कामों को गुणवत्ता के साथ कराए जाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें