एलीमेंट्री विषयों में अब 33 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थी माने जाएंगे पास
Lucknow News - - केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में 10वीं परीक्षा समिति की बैठक में कई अहम निर्णय हुए

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में अब एलीमेंट्री विषयों में आंतरिक और बाह्य अंकों को जोड़कर कुल 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उत्तीर्ण माना जाएगा। दीक्षांत उपाधियों पर संबंधित संकाय का नाम भी लिखा होगा। इसके अलावा आगामी विषम सेमेस्टर परीक्षा फार्म समर्थ पोर्टल के जरिए भरे जाएंगे। यह निर्णय कुलपति प्रो. अजय तनेजा की अध्यक्षता में हुई 10वीं परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। कुलपति प्रोफेसर तनेजा ने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया किसी भी विश्वविद्यालय की विश्वसनीयता की रीढ़ होती है। आवश्यक है कि मूल्यांकन, पारदर्शिता और निष्पक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। कुलपति प्रोफेसर तनेजा ने बताया कि बैठक में चुनौती मूल्यांकन की दरों के पुनर्निर्धारण पर विशेष चर्चा हुई।
यह तय किया गया कि बाह्य विशेषज्ञों की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए न्यूनतम दरों के निर्धारण के लिए एक उप समिति गठित की जाएगी, जो आवश्यक अध्ययन व समीक्षा के बाद विश्वविद्यालय की वित्त समिति को अपनी अनुशंसाएं प्रस्तुत करेगी। इसी तरह मॉडरेशन कार्य से संबंधित पारिश्रमिक की दरों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके लिए भी एक अलग समिति का गठन किया गया। पुनः परीक्षा, एन 2 नियम के अंतर्गत आवेदन, छात्र-छात्राओं की विशेष अपीलें पर भी विस्तार से विचार किया गया। सभी प्रस्तावों पर नियमों के अनुरूप निर्णय लिए गए और आवश्यक स्वीकृतियां प्रदान की गईं। संचालन परीक्षा नियंत्रक विकास ने प्रभावी ढंग से किया। वित्त अधिकारी संजीव गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. महेश कुमार, डीन अकादमिक प्रो. सौबान सईद के साथ सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, परीक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




