Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊKhwaaja Moinuddin Chishti Language University Hosts Induction Program for New B Tech and BCA Students

इंडक्शन कार्यक्रम से नए विद्यार्थियों को बताए विश्वविद्यालय के नियम

लखनऊ के ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में बीटेक और बीसीए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य नए छात्रों को विश्वविद्यालय के वातावरण से परिचित कराना...

इंडक्शन कार्यक्रम से नए विद्यार्थियों को बताए विश्वविद्यालय के नियम
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 3 Sep 2024 02:11 PM
हमें फॉलो करें

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में बीटेक और बीसीए प्रथम वर्ष के नवागंतुक छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम हुआ। जिसका उद्देश्य नए छात्रों को विश्वविद्यालय के वातावरण से परिचित कराना और उन्हें उच्च शिक्षा की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था।

इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान छात्रों को न केवल विश्वविद्यालय के नियमों और शैक्षणिक प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया बल्कि उन्हें विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी शामिल होने का अवसर मिला। संकाय के प्रत्येक शिक्षक ने अपनी-अपनी कक्षाओं में छात्रों से मुलाकात की। उन्हें अपने विषय की महत्ता समझाई और विश्वविद्यालय के नियमों से रूबरू कराया। इसके साथ ही, छात्रों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में छात्रों से उनके अनुभवों और सुझावों पर फीडबैक भी लिया गया। इस मौके पर प्रोफेसर सैयद हैदर अली, डॉ शान ए फातिमा, विवेक बाजपेई व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें