ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ25 वर्ष बाद रोशन हुई खुनखून जी रोड

25 वर्ष बाद रोशन हुई खुनखून जी रोड

चौक क्षेत्र के कोनेश्वर मंदिर चौराहे से लेकर खुनखुन जी रोड पर 25 वर्ष बाद नगर निगम ने खंभे व लाइटें...

25 वर्ष बाद रोशन हुई खुनखून जी रोड
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 22 Oct 2023 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चौक क्षेत्र के कोनेश्वर मंदिर चौराहे से लेकर खुनखुन जी रोड पर 25 वर्ष बाद नगर निगम ने खंभे व लाइटें लगवाईं। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व नोएडा के विधायक पंकज सिंह, उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा तथा पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू ने इसका उद्घाटन किया। पार्षद ने बताया कि नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग की ओर से विद्युत नवीनीकरण योजना के तहत भूमिगत केबल डालने के कारण पूर्व में लगे खंभे लेसा ने हटा दिए गए थे। अब नगर निगम ने सभी लाइटें व खंभे लगवा दिए हैं। इससे पूरा मार्ग रोशन हो गया। इस मौके पर पार्षद सीबी सिंह, पार्षद मनीष रस्तोगी, मण्डल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, अवधेश शुक्ला, संकेत मिश्रा, जय आनंद, ऋषि कपूर, विक्की रस्तोगी, हिमांशु गर्ग, शुभ कपूर, संजय त्रिवेदी, प्रदीप वर्मा, रमेश चंद्रा आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े