ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजीवन में सफलता पाने के लिए भविष्य के बारे में सोचें

जीवन में सफलता पाने के लिए भविष्य के बारे में सोचें

kgmu

जीवन में सफलता पाने के लिए भविष्य के बारे में सोचें
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 20 Jul 2018 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता जीवन में सफलता पाने के लिए अपने भविष्य के बारे में सोचें। जब तक आपको अपने लक्ष्य के बारे में नहीं पता होगा, तब तक उस लक्ष्य को नहीं पाया जा सकता, जिस सफलता के लिए आप संघर्ष करते हैं। इसलिए सोचकर वहीं कार्य करें, जो आवश्यक हो। हमें अपनी असफलताओं से डरना नहीं चाहिए। जीवन में हर किसी को कहीं न कहीं असफलता मिलती है। तब इन असफलताओं से बिना घबराए आगे बढ़ना चाहिए। यह बात शुक्रवार को केजीएमयू के कलाम सेंटर में इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की ओर से आयोजित 'सफलता का रहस्य' विषय पर व्याख्यान में अतिथि चंदन हेल्थ केयर के चेयरमैन डॉ. अमर सिंह ने कही। प्रो. विनोद जैन ने छात्रों को बताया कि जीवन में सफलता पाने के लिए हमें अपने उद्देश्य को निश्चित करना चाहिए कि हमें जीवन में कहां तक पहुंचना है। उसके लिए सही रास्ते पर आगे कदम बढ़ाना चाहिए। जीवन मे जो लोग असफलताओं से घबरा कर रूक जाते हैं, वो कभी भी सफल नही हो पाते।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें