ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरक्तदान सम्मान समारोह का जोड़

रक्तदान सम्मान समारोह का जोड़

-केजीएमयू में स्वाइन फ्लू मरीज के इलाज के दावों की खुली पोल लखनऊ। कार्यालय संवाददाता केजीएमयू में स्वाइन फ्लू की आशंका में आने वाले मरीजों को मुकम्मल इलाज नहीं मिल रहा है। बदइंतजामी की वजह से...

रक्तदान सम्मान समारोह का जोड़
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 05 Aug 2017 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

-केजीएमयू में स्वाइन फ्लू मरीज के इलाज के दावों की खुली पोल लखनऊ। कार्यालय संवाददाता केजीएमयू में स्वाइन फ्लू की आशंका में आने वाले मरीजों को मुकम्मल इलाज नहीं मिल रहा है। बदइंतजामी की वजह से स्वाइन फ्लू की आशंका में आने वाले मरीज की मौत हो गई। आरोप हैं कि डॉक्टर मरीज को दौड़ाते रहे। समुचित इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो गई। गोसाईंगंज निवासी 45 साल की महिला को सर्दी-जुकाम, तेज बुखार और गले में खराश के बाद तीन दिन पहले गोमतीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बावजूद सेहत में सुधार नहीं हुआ। परिवारीजनों ने मरीज को डिस्चार्ज करा लिया। उन्हें विवेकानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने स्वाइन फ्लू की आशंका में जांच कराई। परिवारीजनों का कहना है कि जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज को केजीएमयू रेफर कर दिया। परिवारीजन दो बजे उन्हें लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। डॉक्टरों ने देखा। मरीज को भर्ती कर लिया। आरोप हैं कि डॉक्टर कभी मरीज को प्रथम तल पर भेजा तो कभी नीचे। आखिर में मरीज को गांधी वार्ड में भेज दिया गया। जब तक मरीज को परिवारीजन गांधी वार्ड लेकर पहुंचे। कागजात बनवाते तब तक मरीज की सांसें थम गई। पता चला है कि विवेकानंद में मरीज को ऑक्सीजन लगी थी। एम्बुलेंस में भी ऑक्सीजन लगी थी। सांस फूलने के बावजूद ट्रॉमा में ऑक्सीजन नहीं लगाई गई। बिना ऑक्सीजन गांधी वार्ड भेज दिया गया। स्वाइन फ्लू ने 16 नए मरीजों को जकड़ा लखनऊ। कार्यालय संवाददाता स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को 16 मरीजों को स्वाइन फ्लू ने जकड़ लिया है। इनमें कई मरीज केजीएमयू व पीजीआई के डॉक्टर व कर्मचारी हैं। दो मरीज डेंगू की जद में हैं। केजीएमयू, बलरामपुर और सिविल अस्पताल में स्वाइन फ्लू मरीजों की जांच के इंतजाम होने के बाद मरीजों ने राहत की सांस ली है। स्वाइन फ्लू की आशंका में तमाम मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। डॉक्टर लक्षणों के आधार पर जांच करा रहे हैं। सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेई ने बताया कि अब तक 106 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। 50 मरीज डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। इलाज के हैं पुख्ता इंतजाम बलरामपुर अस्पताल में स्वाइन फ्लू मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। निदेशक डॉ. ईयू सिद्दीकी ने बताया कि स्वाइन फ्लू की आशंका में आने वाले मरीजों को पुख्ता इलाज के इंतजाम किए गए हैं। आठ बेड आरक्षित किए गए हैं। टीबी एंड चेस्ट रोग विभाग की पुरानी बिल्डिंग में बेड आरक्षित किए गए हैं। ऑक्सीजन आदि का बंदोबस्त किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीकेएस चौहान ने बताया कि अस्पताल में दवाएं पर्याप्त हैं। एन 95 मास्क भी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें