ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकेशव ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिया कार्रवाई का आश्वासन

केशव ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिया कार्रवाई का आश्वासन

प्रमुख संवाददाता राज्य मुख्यालय। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने कालीदास मार्ग स्थित आवास पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से आए लोगों ने श्री...

केशव ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिया कार्रवाई का आश्वासन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 28 Aug 2017 09:47 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता राज्य मुख्यालय। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने कालीदास मार्ग स्थित आवास पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से आए लोगों ने श्री मौर्य से मुलाकात कर अपनी समस्याओं के निदान की अपील की। जनसुनवाई में प्रमुख रुप से आवास, बेसिक शिक्षा, कानून व्यवस्था भूमि सम्बंधी विवादों की अधिकता रही। डा. अम्बेडकर नगर की गुड़िया ने सम्पत्ति हड़पने, रसूलाबाद कानपुर देहात के शिवनारायण, मौदहा हमीरपुर के रामधारी, अमुतापुर के देशराज, लौहारी बड़ौत के विक्रमनाथ व सुल्तानपुर के एस.पी. पाठक आदि ने पुलिस उत्पीड़न एवं कार्रवाई न करने की शिकायत की। जब ऊंचाहार रायबरेली के लक्ष्मी नारायण ने कोर्ट का आदेश होने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने बात बताई - जनसुनवाई के दौरान उप मुख्यमंत्री ने सभी फरियादियों को उचित कार्रवाई कर उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कर किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने विभिन्न समस्याग्रस्त जिलों के जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि आवास, भूमि पर अवैध कब्जे, चकरोड की समस्या, पेंशन और राशन आदि समस्याओं को शीघ्र प्राथमिकता से निस्तारित करें। सभी पुलिस अधीक्षकों को बिगड़ी कानून व्यवस्था को ठीक करने तथा त्वरित कार्रवाई करने के फोन पर निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पत्र भी लिखा। श्री मौर्य ने कड़े शब्दों मे कहा कि जिन जिलों से फरियादी लखनऊ तक अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आ रहे है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अतः सभी अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र तथा प्राथमिकता से करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें