ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकाशी विश्वनाथ मंदिर को गंगा से जोड़ने के लिए 100 रुपये जारी

काशी विश्वनाथ मंदिर को गंगा से जोड़ने के लिए 100 रुपये जारी

p

काशी विश्वनाथ मंदिर को गंगा से जोड़ने के लिए 100 रुपये जारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 16 Nov 2018 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय-प्रमुख संवाददाता

काशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा घाट को जोड़ने के लिए बनने वाले गलियारे के लिए 100 रुपये का बजट जारी किया है। कुल 360 करोड़ रुपये में से यह दूसरी किस्त जारी की गई है।

अपर मुख्य सचिव धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी ने महानिदेशक पर्यटन को लिखे पत्र में कहा कि गंगा नदी से काशी विश्वनाथ मंदिर तक मार्ग के चौड़ीकरण के लिए यह धनराशि जारी की जा रही है। इस गलियारे को बनाने के लिए जिन भवनों का अधिग्रहण किया जा रहा है उनके मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा।

इस योजना के लिए शासन की ओर से कुल 360 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। दूसरी किस्त के तौर पर यह 100 रुपये दिए गए हैं। इस पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि जमीनों-भवनों का अधिग्रहण डीएम की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण और लोनिवि के अधिकारियों की टीम करेगी। अधिग्रहण पर कोई सेनेटेज चार्ज नहीं दिया जाएगा। इस धनराशि का इस्तेमाल 31 मार्च 2019 तक कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें