ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशादीशुदा संग युवतियों में भी दिख रहा करवाचौथ का क्रेज

शादीशुदा संग युवतियों में भी दिख रहा करवाचौथ का क्रेज

लखनऊ। निज संवाददाता

शादीशुदा संग युवतियों में भी दिख रहा करवाचौथ का क्रेज
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 24 Oct 2018 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

-करवाचौथ पर महिलाओं ने एक महीनें पहले ही कराई मेकअप की बुकिंगलखनऊ। निज संवाददाताकरवाचौथ को लेकर राजधानी की महिलाओं में मेकअप, ड्रेस और मेहंदी का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है। आज तेजी से महिलाओं की पसंद में बदलाव आ रहा है कोई न्यूड मेकअप का दिवाना है तो कोई डार्क मेकअप का। शादीशुदा महिलाओं संग युवतियों ने भी बढ़चढ़ कर पार्लर में एडवांस बुकिंग करा ली है। राजेन्द्र नगर के कट्स एंड कर्व पार्लर की ओनर सुमन राय ने बताया कि अब त्योहार को एक साथ सब मनाते है ऐसे में कोई भी सुन्दरता में फिका न पड़े उसके लिए घर की सभी महिलाएं और लड़कियां ड्रेस और मेकअप पर खास ध्यान दे रही हैं। इस बार करवाचौथ में एक महीनें पहले ही महिलाओं ने एडवांस बुकिंग करा ली है। महिलाओं को करवाचौथ स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। -स्मोकी संग न्यूड मेकअप की है मांगमहिलाएं इस बार डार्क मेकअप को पसंद कर रही हैं तो वहीं जिनकी शादी को अभी कम समय हुआ है वो न्यूड मेकअप की मांग कर रही हैं। 50 साल से ऊपर की महिलाएं ईवेन मेकअप को करा रही हैं। इसके साथ ही पंजाबी, गुजराती, ग्लीटर, एयरब्रश, मैट और क्रैयॉन मेकअप की काफी डिमांड करवाचौथ में दिख रही है। -कलरफुल मेहंदी का बढ़ा क्रेजअमीनाबाद के मेहंदी आर्टिस्ट शिवम वर्मा ने बताया कि करवाचौथ को लेकर दो महीनें पहले ही महिलाओं ने मेहंदी की बुकिंग कराई है। मारवाड़ी, अरेबिक, सरकल डिजाइन, कलरफुल मेहंदी की मांग इस बार अधिक है। उन्होंने बताया कि शुक्र डूबने के कारण इस बार नई शादीशुदा महिलाएं व्रत नहीं रख रही हैं पर मेहंदी को लेकर उन्होंने ने भी अपनी बुकिंग पहले से ही करा ली है। शिवम ने बताया कि 100 से लेकर 2500 तक खर्च करके में महिलाएं मेहंदी लगवा रही है। -साइड बन और कलर्स की है ज्यादा डिमांडबाजार में करवाचौथ के लिए जरी वर्क, चिकन राजस्थानी और गुजराती लुक संग मिरर की कारीगरी वाली साड़ी की डिमांड दिख रही वहीं इस बार वेस्टर्न आउटफिट में गाउन की मांग भी अधिक है। परिधान मेकअप में चार चांद लगाने के लिए महिलाएं हेयर स्टाइल पर भी विशेष तौर पर ध्यान दे रहीं हैं। हेयर स्टाइल में साइड बन और कर्ल्स महिलाओं को लुभा रहे वहीं इसके अलावा वेव, स्ट्रेट हेयर, पफ पोनी की मांग अधिक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें