ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचांद संग लाखों दीयों की रोशनी के आगोश में डूबी दिखी राजधानी

चांद संग लाखों दीयों की रोशनी के आगोश में डूबी दिखी राजधानी

-राजधानी में कतिकी के मेले पर शहर में रही धूम,परिवार संग किया विसर्जन

चांद संग लाखों दीयों की रोशनी के आगोश में डूबी दिखी राजधानी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 23 Nov 2018 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

-लाखों दियों से जगमगाया उपवन घाट, 11 आचार्यों ने विधिविधान से की गोमा आरती-राजधानी में कतिकी के मेले पर शहर में रही धूम,परिवार संग किया विसर्जन-कुड़ियाघाट में महिलाओं संग बच्चों ने उठाया मेले का लुत्फ, झूलेलाल वाटिका में नहीं सजी दुकानेंलखनऊ। निज संवाददाताआरती, दीपदान और विर्सजन के बीच शुक्रवार को धूमधाम से देव दिपावली का त्योहार मनाया गया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक ओर मंदिरों और गोमा घाटों पर भक्तों का तांता लगा रहा वहीं दूसरी ओर विष्णु जी और शिव जी की अराधना में लीन भक्त आस्था की डुबकी लगाते नजर आए। देव दिपावली पर राजधानी की चमक उस समय दोगुनी हो गई जब मनकामनेश्वर उपवन घाट पर दो लाख बावन हजार सात सौ दीयों से रोशन किया गया। महंत दिव्यागिरी की अगुवाई में 11 आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण संग गोमा की महाआरती की। इस अवसर पर शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें रश्मि चतुर्वेदी ने अपनी भजनों की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। मनकामनेश्वर मंदिर में 51 कुंटल फूलों से सजावट की गई वहीं भगवान शिव जी का शृंगार श्वेत पुष्पों से किया गया। भक्तों ने शिव जी के महाकाल स्वरूप के दर्शन किए। पुरानी विरासत को अपने आंचल में समेटे राजधानी में लगने वालों पुराने मेलों में से एक है कार्तिक मेले का लुत्फ उठाते लोग नजर आए।-कुड़ियाघाट पर आठ हजार मूर्तियों का हुआ विसर्जन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कुड़ियाघाट में धूमधाम से देव दिपावली मनाई गई यहां पर लगे मेले में महिलाओं संग बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया मेले में दुकानदारों ने अपनी दुकाने सजाई जिसमें लोगों ने खूब खरीदारी की। मेले में बच्चों संग बड़ों का उत्साह देखने को मिला। श्री शुभ संस्कार सेवा समिति की ओर से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तहरी भोज के आयोजन में 700 लोग शामिल हुए। पंडित राजेश शुक्ला ने विधिविधान से पूजा अर्चना कर शाम को गोमा की आरती की जिसमें भक्त भक्ति के रंगों में सराबोर नजर आए। समिति के महामंत्री ऋद्धि किशोर गौड़ ने बताया कि सुबह से ही लोगों द्वारा विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया जिसमें एक लाख मूर्तियों को विसर्जन के लिए घाट पर लोग लाए। समिति के सदस्यों की सहभागिता से आठ हजार मूर्तियों का भू-विसर्जन किया गया। -झूलेलाल वाटिका में भक्तों ने लगाई आस्था की डूबकी,नहीं सज पाई दुकाने झूलेलाल वाटिका में महिलाएं अपने परिवार संग विसर्जन करने पहुंची। होठों पर प्रभू का नाम लिए भक्तों ने गोमा में आस्था की डूबकी लगाई। घाट पर भक्तों ने भगवान विष्णु, गणेश जी, लक्ष्मी जी संग गोमा मां की पूजा अर्चना की तो पूरा घाट फूलों, धूपबत्ती की महक से महक उठा। झूलेलाल वाटिका में 45 दिवसीय लगने वाले मेले के पहले दिन दुकानें न सजने से दुकानदारों और लोगों के चेहरों पर मायूसी दिखी। वहां मौजूद जोनल अधिकारी ने बताया कि इस बार यहां पर 880 दुकानों को लगाने का ध्येय है। दुकानों के लिए स्थानों को चिन्हित कर दिया गया है जिसमें ए बी और सी तीन ब्लॉक में दुकानें लगेंगी वहीं डी ब्लॉक में खाने पीने के स्टॉल संग झूले लगेंगे। दुकानदारों ने बताया कि अव्यवसथा और ढिलाई के कारण दुकाने अब तक नहीं सजा पाएं हैं दो दिनों में यहां पर दुकानें लगा पाएंगे।-पांच हजार पांच सौ इक्कयावन दीपों से जगमगाया टिकैट राय तालाब राजाजीपुरम स्थित टिकैट राय तालाब पर पांच हजार पांच सौ इक्कयावन दीपों को प्रज्जवलित किया गया। संगीतमय फव्वारे ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अलख नरायण श्रीवास्तव ने अपनी टीम संग मनमोहक भजनों की रसधार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया,महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नीरज सिंह,विधायक सुरेश श्रीवास्तव,डॉ गुरु मिलन सिंह मौजूद रहे। -दुकानदारों से बातचीतदो चार दिन में दुकान लगा पाउंगा। यहां पर दुकानों के लिए जो जगह दी जा रही थी वो कम थी जिसके कारण हम लोगों ने जगह को बढ़ाने की अपील की अब हम लोगों के अनुसार जगह को थोड़ा बढ़ाया गया है।-मो कफील, खदरा, दुकानदारयहां पर जगह का निर्णय सही समय पर न होने के कारण दुकाने अब की बार देरी से सज पा रही हैं जिससे हम लोगों को कम समय में दिन रात मेहनत कर अपनी दुकानों को लगाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। -बबलू, दुकानदार-महिलाओं से बातचीतसुख समृद्धि की करती हूं कामनाहुसैनगंज निवासी स्नेहा साहू अपनी 80 साल की सास लक्ष्मी देवी और परिवार संग झूलेलाल वाटिका में पूजा करने पहुंची उन्होंने बताया कि हर साल कि तरह इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजा कर ईश्वर से परिवार की सुख समृद्धि की कामना करने के लिए आई हूं।दिवाली बाद हर साल इस दिन करती विर्सजनरानीगंज निवासी प्रेमापाल ने बताया कि दिवाली बाद पुराने गणेश-लक्ष्मी का विर्सजन हर साल करने आती हूं। यहां पर आकर गोमती मां के चरणों को नमन कर उनके आशीर्वाद से मेरी सभी मनोकामनाएं पूरी हुई हैं।भजनों से मंत्र मुग्ध हुए श्रद्धालुविवेकानंद पांडेय भजन के साथ आरम्भ हुई गोमती आरती संध्या, उनके साथियों के संयोजन में घाट पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। गुरु मेरी पूजा, नमोस्तुते मां गोमती,जय गणपति गण नायक..., शंकर स्तुति व अन्य भजन सुनकर दर्शक भाव विभोर हो गए। साथ ही साथ भजन गायिका पूजा मिश्रा ने दिव्यांश मिश्रा, जीत अलबेला व दीप कुमार ने अपने शुरू से कार्यक्रम मे समा बांध दिया। इनके साथ संगत मे ज्योति प्रकाश शुक्ल, तबले पर मुकेश शुक्ला, पैड पर सोनू शर्मा ने साथ दिया। साथ ही साथ गयात्री परिवार से आये हुए अनिल कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान किशोर श्रीवास्तव मीना कुमारी, विमला गुप्ता,माया गुप्ता एवं अपर्णा शुक्ल ने भक्तिमय प्रस्तुति प्रस्तुत की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें