रश्मिरथी नाटक के जरिए कर्ण के जीवन को दर्शाया
लखनऊ। संवाददाता अवधी विकास संस्थान की ओर से रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित रश्मिरथी...
लखनऊ। संवाददाता
अवधी विकास संस्थान की ओर से रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित रश्मिरथी कविता पर नाटक का मंचन हुआ। गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षागृह में सोमवार को मंचित नाटक रश्मिरथी के जरिए कर्ण के जीवन को दर्शाया गया। पूरा नाटक कर्ण के जीवन के इर्द गिर्द ही घूमता रहा। मां कुन्ती की कोख से जन्म लेते ही कर्ण को त्यागना, जीवन भर उनका पीछा नहीं छोड़ता। नाटक में कर्ण के जीवन के जरिए दर्शाया गया कि किसी भी व्यक्ति का आंकलन उसकी योग्यता के आधार पर होना चाहिए। कर्ण आज भी युवाओं के लिए एक प्रेरणा श्रोत हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शामिल हुए। इस दौरार अपने- अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें पवन सिंह चौहान, कीर्त कुमार, दिनेश सिंह, डॉ़ आरएन श्रीवास्तव, डॉ़ आनंद ओझा, डॉ़ आरके अग्रवाल, रत्नेश मिश्रा, राजीव पाण्डेय, संजजय त्रिवेदी, मिथिलेश लखनवी, रंजना श्रीवास्तव आदि लोगों को सम्मानित किया गया।
