ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकर्मचारियों के खाते में पहुंचा चार माह का वेतन, ऊ 34 कर्मचारी का वेतन रोका

कर्मचारियों के खाते में पहुंचा चार माह का वेतन, ऊ 34 कर्मचारी का वेतन रोका

karmachari

कर्मचारियों के खाते में पहुंचा चार माह का वेतन, ऊ 34 कर्मचारी का वेतन रोका
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 31 Dec 2018 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

- नए साल से पहले बलरामपुर अस्पताल के संविदा कर्मचारियों के खाते में पहुंचा वेतन - अवनि परधि कंपनी ने 34 लोगों को अपना कर्मचारी मानने से किया इनकार लखनऊ। निज संवाददाता बलरामपुर अस्पताल में संविदा कर्मचारियों के खाते में आखिरकार चार माह का वेतन नए साल से पहले पहुंच चुका है। अभी दो माह का वेतन बाकी है। वहीं, अवनि परिधि कंपनी ने 34 लोगों को अपना कर्मचारी मानने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा सिल्वर टच कंपनी ने सिविल, लोहिया समेत अन्य सरकारी अस्पतालों के संविदा कर्मचारियों के खाते में पीएफ नहीं भेजा है। इससे सभी कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। कर्मचारियों ने एक बार फिर से 72 घंटे का आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है। 120 कर्मचारियों को चार माह वेतन बलरामपुर अस्पताल में छह माह से संविदा कर्मचारियों को वेतन न देने की खबर को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से रोजाना प्रकाशित किया। इस पर अवनि परिधि कंपनी ने पहले एक माह, फिर तीन माह का वेतन संविदा कर्मचारियों के खाते में डाल दिया है। हिन्दुस्तान अखबार के प्रयास से 120 संविदा कर्मचारियों को चार माह का वेतन मिल चुका है। अभी दो माह का वेतन बाकी है। 34 कर्मचारियों के वेतन में पेंच अभी कंपनी ने 34 कर्मचारियों वेतन में पेंच फंसा दिया है। कंपनी के अधिकारी लंबे समय से काम कर रहे इन कर्मचारियों को अपना मानने से इनकार कर रही है। कंपनी का कहना है कि इन 34 कर्मचारियों का ब्योरा रजिस्टर में अंकित नहीं है। हालांकि अन्य सभी कर्मचारी यह बयान दे रहे हैं कि 34 कर्मचारी लंबे समय से उनके साथ ही काम रहे हैं। कंपनी ने ही उन्हें रखा है। पर, कंपनी ने किसी कर्मचारी को कोई ऑफर या ज्वॉइनिंग लेटर नहीं दिया है। कर्मचारियों से तमाम तरह की शर्तों पर हस्ताक्षर कराकर फोटो तक खिंचवाया गया है। पीएफ में गड़बड़ी, खाते में नहीं पहुंचा सिल्वर टच कंपनी ने बलरामपुर, सिविल, लोहिया, लोकबंधु समेत तमाम सरकारी अस्पतालों में डाटा और सीनियर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव को तैनात कर रखा है। सिल्वर टच कंपनी ने इन कर्मचारियों के वेतन में अचानक से तीन से चार हजार रुपए कटौती कर दी थी। कर्मचारियों ने विरोध जताया और कामकाज ठप करने की चेतावनी दी तो कंपनी ने अधिकारियों ने यह कहकर उन्हें शांत कराया कि पीएफ खाते में उनकी काटी गई धनराशि आएगी, लेकिन कुछ कर्मचारियों का पीएफ नंबर देकर उसमें कम रुपया डाला गया है। ज्यादातर कर्मचारियों का पीएफ नंबर भी नहीं आया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें