ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकनिका की सेहत में लगातार सुधार, आहार में बदलाव

कनिका की सेहत में लगातार सुधार, आहार में बदलाव

पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर को इलाज के साथ ही प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खानपान की चीजें दी जा रही है। भोजन में विटामिन, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा...

कनिका की सेहत में लगातार सुधार, आहार में बदलाव
Deep निज संवाददाता, लखनऊ।Wed, 01 Apr 2020 01:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर को इलाज के साथ ही प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खानपान की चीजें दी जा रही है। भोजन में विटामिन, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बढ़ाई गई है। 
रविवार को कनिका की दोबारा कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर डायटीशियनों ने कनिका के आहार में कई बदलाव किए हैं। खानपान में बदलाव के बाद कनिका की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। अब उसे बुखार, सर्दी और खांसी जैसे कोई लक्षण नही हैं। इसकी पुष्टि मंगलवार को पीजीआई निदेशक डॉ. राधाकृष्ण धीमान ने भी की थी। डॉक्टर और नर्स कनिका की 24 घंटे निगरानी रख रही है। वार्ड में भर्ती संदिग्ध का नमूना जांच के लिये भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही इलाज की आगे की दिशा तय होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें