काकोरी ट्रेन एक्शन से याद दिलाया क्रांतिकारियों का बलिदान
काकोरी ट्रेन एक्शन और मणिकार्णिका नाटिका का मंचन लखनऊ। संवाददाता भारतोदय...

काकोरी ट्रेन एक्शन और मणिकार्णिका नाटिका का मंचन
लखनऊ। संवाददाता
भारतोदय संस्था की ओर से नाटक काकोरी ट्रेन एक्शन एवं नृत्य नाटिका मणिकार्णिका का गोमती नगर के एसएनए में मंचन किया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत इन नाटकों ने क्रांतिकारियों के बलिदान की याद दिलाई। साथ ही कलाकारों के संवादों ने दर्शकों में देशभक्ति का जुनून भर दिया।
दोनों नाटक का उद्घाटन मुख्य अतिथि हाईकोर्ट लखनऊ के न्यायमूर्ति अताउल रहमान मसूरी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्वालिटी मॉनिटर रविंद्र सिंह गंगवार ने किया। नाटक काकोरी ट्रेन एक्शन क्रांतिकारी घटना पर आधारित रहा। भारत के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। इसी ट्रेन एक्शन से क्रांतिकारी आंदोलन का पुन: जागरण हुआ। लेखन परिकल्पना एवं निर्देशन चंद्रभास सिंह का था।
इस मौके पर ही मणिकार्णिका नृत्य नाटिका का मंचन हुआ। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के सूक्ष्म जीवन पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। नृत्य निर्देशन गुलाम सिंह एवं उर्मिला पांडेय, संचालन अनुपमा श्रीवास्तव ने किया।