काकोरी: काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष में रोपे 100 पौधे
काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष पर नगराम के समेसी वन विभाग की भूमि पर 100 पौधों का रोपण किया गया। वन क्षेत्राधिकारी चंदन चौधरी ने बताया कि यह घटना 9 अगस्त 1925 को हुई थी, जिसमें क्रांतिकारियों ने...
काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष पर नगराम के समेसी वन विभाग की भूमि पर वन रेंजर सुरभी श्रीवास्तव व वन क्षेत्राधिकारी चंदन चौधरी ने हरिशंकरी, पीपल, बरगद व पाकड़ के 100 पौधों का रोपण किया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि काकोरी कांड, 9 अगस्त 1925 को हुआ था, एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना है। जिसमें अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी और रोशन सिंह जैसे क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विद्रोह किया था। इस घटना ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक नए युग की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि पौधरोपण करने से हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे। इस मौके पर समेसी प्रधान अशोक कुमार रावत, सुरेंद्र राही और पवन राज मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।