काकोरी ट्रेन एक्शन समझने के लिए बंगाल विभाजन की तरफ रुख करें
Lucknow News - लखनऊ में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत एक व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. हेरम्ब चतुर्वेदी ने इतिहास को समझने के लिए उसके पृष्ठभूमि को जानना जरूरी बताया। उन्होंने छात्रों को...
- काकोरी ट्रेन एक्शन, उपनिवेशवाद विरोधी प्रतिरोध और इसके व्यापक निहितार्थ पर व्याख्यान हुआ लखनऊ, संवाददाता।
एलयू के शिक्षाशास्त्र विभाग में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत काकोरी ट्रेन एक्शन, उपनिवेशवाद विरोधी प्रतिरोध और इसके व्यापक निहितार्थ पर व्याख्यान हुआ। मुख्य अतिथि इलाहाबाद विवि के पूर्व डीन प्रो. हेरम्ब चतुर्वेदी रहे। उन्होंने बताया कि इतिहास को भली-भांति समझने के लिए जरूरी है कि उसकी पृष्ठभूमि को समझा जाए। काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना को समझने के लिए वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन की ओर रुख करना होगा। जहां से क्रांतिकारी आंदोलन की चिंगारी को बढ़ावा मिला। प्रोफेसर चतुर्वेदी ने यह भी संदेश दिया कि छात्र ज्ञान प्राप्ति के लिए अच्छी पुस्तकों और विद्वानों के व्याख्यानों का अनुसरण करें। जो उन्हें सत्य ज्ञान और तार्किक दृष्टि प्रदान करने में सहायक होगा। युवा पीढ़ी को भ्रमित होने से रोकेगा। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन शोध छात्रा अंजली द्विवेदी और प्रज्ञा सिंह ने किया। निर्देशिका डॉ. आकांक्षा सिंह रहीं। प्रो. अमिता बाजपेयी, प्रो. मुनेश कुमार, डॉ. अर्पणा गोडबोले, डॉ. किरण लता, डॉ. नीतू सिंह, डॉ बीना, डॉ. सूर्य नारायण और डॉ. देवेन्द्र यादव समेत सैकड़ों शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।