ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊहरियाली तीज उत्सव में जमकर थिरकी टीचर्स

हरियाली तीज उत्सव में जमकर थिरकी टीचर्स

लखनऊ। निज संवाददाता हरे रामा पनिया सावन में घिर आई बदरिया..., आज की पावन घड़ी में स्वागत आपका... जैसे एक से बढ़कर एक कजरी गीत पर टीचरों ने जमकर नृत्य किया। मौका था मंगलवार को डायट एल्मुनाई एसोसिएशन...

हरियाली तीज उत्सव में जमकर थिरकी टीचर्स
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 08 Aug 2017 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता हरे रामा पनिया सावन में घिर आई बदरिया..., आज की पावन घड़ी में स्वागत आपका... जैसे एक से बढ़कर एक कजरी गीत पर टीचरों ने जमकर नृत्य किया। मौका था मंगलवार को डायट एल्मुनाई एसोसिएशन की ओर से राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में शिक्षक परिवार हरियाली उत्सव के आयोजन का। इस दौरान सभी ने खूब मस्ती की। देर शाम तक गीत संगीत का दौर चलता रहा। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश स्तुति के साथ हुई। प्रज्वल मौर्य ने गणेश स्तुति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके बाद सरोजनीनगर विकास खण्ड की टीचर खुशबू गुप्ता ने हे रे सखी मोरे सैंया घर आए गीत पर नृत्य कर सबका दिल जीत लिया। माल ब्लॉक की टीचरों ने कैसे खेलन जइबू सावन में गीत पर ग्रुप डांस कर मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके बाद सीमा सहाय, मन्जू गुप्ता और बिन्दू ने हरे रामा पनिया सावन में घिर आई बदरिया गीत पर नृत्य किया। वहीं अनुकृति त्रिवेदी ने मेरे ढ़ोलना सुन गीत गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। हरियाली रानी............. चुनी गई। जिन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी पद्म शंकर मौर्या, भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष संयुक्ता भाटिया, एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश शुक्ला, मंजू गुप्ता, किरन त्रिवेदी, आभा शुक्ला आदि शामिल रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें