ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकैसरबाग व आलमबाग से बुद्धेश्वर तक सिटी बसें चलेंगी

कैसरबाग व आलमबाग से बुद्धेश्वर तक सिटी बसें चलेंगी

बुद्धेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। सिटी ट्रांसपोर्ट श्रावण माष में लगने वाले मेले के दौरान सिटी बसें चलाने जा रहा है। ये बसें कैसरबाग बस अड्डे और आलमबाग बस स्टैंड के...

कैसरबाग व आलमबाग से बुद्धेश्वर तक सिटी बसें चलेंगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 20 Jul 2017 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बुद्धेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। सिटी ट्रांसपोर्ट श्रावण माष में लगने वाले मेले के दौरान सिटी बसें चलाने जा रहा है। ये बसें कैसरबाग बस अड्डे और आलमबाग बस स्टैंड के चौराहे से चलेंगी। हर सोमवार और बुधवार को श्रद्धालुओं के लिए सुबह सात बजे से देर रात तक सिटी बसों की सेवाएं उपलब्ध होंगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी ए रहमान ने बताया कि कैसरबाग बस अड्डे से कोनेश्वर, बालागंज होते हुए बुद्धेश्वर मंदिर पहुंचेगी। इसके लिए श्रद्धालुओं को 20 रुपए किराया देना होगा। वहीं आलमबाग चौराहे से अवध चौराहा होते हुए बुद्धेश्वर मंदिर तक 15 रुपए किराया लगेगा। आज से गोरखपुर की बसें पुराने मार्ग से चलेंगी आज से रात से लखनऊ गोरखपुर रूट की बसें अपने पुराने मार्ग से चलेंगी। कवाड़ियां यात्रा की वजह से लखनऊ से गोरखपुर रूट की बसें लखनऊ से बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज, गोंडा, डुमरियागंज, बस्ती मार्ग से गोरखपुर जा रही थी। इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को साधारण एसी बसों से सफर करने पर ज्यादा किराया देना पड़ रहा था। अब ये बसें लखनऊ से बाराबंकी, फैजाबाद, अयोध्या, बस्ती होते हुए गोरखपुर जाएंगी। इस रूट पर बस सेवाएं बहाल होने से साधारण व एसी बसों का किराया कम लगेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें