ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजूपिटर हॉल कर वो लाल-पीली रंग की रोशनीं व घुमावदार एलसीडी की छटा...

जूपिटर हॉल कर वो लाल-पीली रंग की रोशनीं व घुमावदार एलसीडी की छटा...

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। केन्द्र की मोदी सरकार तीन (अमृत, स्मार्ट सिटी व प्रधानमंत्री आवास) योजनाओं की तीसरी वर्षगांठ को प्रदेश सरकार ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में इतनी...

जूपिटर हॉल कर वो लाल-पीली रंग की रोशनीं व घुमावदार एलसीडी की छटा...
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 28 Jul 2018 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयकेन्द्र सरकार की तीन (अमृत, स्मार्ट सिटी व प्रधानमंत्री आवास) योजनाओं की तीसरी वर्षगांठ को प्रदेश सरकार ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में इतनी भव्यता के साथ पेश किया कि ये क्षण अरसे तक लोगों के स्मृति पटल पर अंकित रहेंगे। अंधेरे में केवल लाल और पीले रंग की रोशनी की छठा बिखेरता मंच। उस पर 260 डिग्री में लगी एलसीडी स्क्रीन वॉल पर तीनों योजनाओं का सजीव प्रचार-प्रसार किसी रंगमहल की मौजूदगी का अहसास करा रहा था। अंत में पीएम का लाल किले की प्राचीर से दिए गए भाषण के अंश,जिसमें उन्होंने वर्ष 2022 तक सबको घर देने का संकल्प लिया था...बड़ी सी स्क्रीन पर उनकी प्रतिबद्धता का संदेश दे गया।मुख्य एलसीडी तो मंच के पीछे लगी थी लेकिन हॉल के दाहिने और बाएं हाथ पर लगी स्क्रीन वॉल भी मुख्य एलसीडी पर हो रहे सजीव डिजिटल प्रसारण से हॉल में बैठे आगन्तुकों को मोह रही थी। एक ही तरह की सफेद कुर्सियां केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल राम नाईक, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, केन्द्रीय आवास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा.दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश यादव, केन्द्र के आवास सचिव दुर्गा शंकर मिश्र व प्रदेश के मुख्य सचिव डा.अनूप चंद्र पाण्डे के लिए ही लगी थीं। मंच की गरिमा को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री के एसपीजी के अफसर मंच के नीचे ही थे। एलसीडी वॉल पर प्रधानमंत्री आवास योजना में 2.5 करोड़ से अधिक गरीबों को मकान देने,अमृत योजना के तहत एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में एलईडी बल्ब लगाने की योजना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत ढाई करोड़ से अधिक लोगों को मकान देने, केन्द्र सरकार द्वारा घोषित 100 स्मार्ट सिटी में 95 शहरों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट लगाने से लेकर अन्य योजनाओं की उपलब्धियों का बखूबी बखान किया गया। इसके बाद एचडीएफसी और स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बना दिए जाने के लिए लोन देने का ब्योरा पेश किया। उनके अफसरों के साथ लाभार्थियों का प्रसारण भी किया गया। जिस शहर को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता था। उस शहर में जिस वजह से पुरस्कार दिया गया, उसका लाइव प्रसारण किया गया। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान पाने वाली महिलाओं को प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए दिखाया गया। चाहे लखनऊ के बख्शी के तालाब में रहकर सिलाई कढ़ाई का काम करने वाली रंजना, झांसी में फेरी लगाने वाले की पत्नी भारती गोरखपुर की एक अन्य महिला सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल से दुआ देते दिखे। उसके बाद एलसीडी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दिया गया भाषण दिखाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें