ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरसूल दुनिया पर रहमत बन कर आए, सुन्नतों पर करें अमल

रसूल दुनिया पर रहमत बन कर आए, सुन्नतों पर करें अमल

रसूल दुनिया पर रहमत बन आए, सुन्नतों पर करें

रसूल दुनिया पर रहमत बन कर आए, सुन्नतों पर करें अमल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 13 Nov 2018 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददातामस्जिद एक मीनारा में रबीउल अव्वल के जलसे को खिताब करते हुए कारी मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि रसूल ने अपने एखलाक के जरिए अपनी पहचान कराई। उन्होंने कहा कि जो वादा करो उसे जरुर पूरा करो। वहीं, दारूल उलूम फरंगी महल में ‘जलसा सीरतुन्नबी व सीरत-ए-सहाबा और तहफ्फुजे शरीअत को खिताब करते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि रसूल की जिंदगी इंसानों के लिए नमूना ए अमल है। उनकी बताई सुन्नतों पर अमल करके इंसान बेहतर जिंदगी हासिल कर सकता है। कारी मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि रसूल ने अपने एखलाक और सच्चाई के जरिए अरब में जो जाहिलियत का दौर था। उसको खत्म किया। दुश्मन भी उनकी बेहतर एखलाक और सच्चाई की गवाही देता था। वहीं, जलसे को खिताब करते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली मोमिन के लिए अल्लाह के रसूल रोशनी की मीनार है। अपनी जिंदगी के लिए हमें उनकी सुन्नतों से रोशनी हासिल करते रहना चाहिए। जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर हुई बैठकइदार-ए-शरय्या हन्फिया निजामिया फिरंगी महल 21 नवम्बर को दरगाह शाहमीना शाह से निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में शहर काजी मौलाना अबुल इरफान मियां फरंगी महली, एडीएम सिटी संतोष कुमार वैश्य, एसपी वेस्ट विकास त्रिपाठी समेत कई अधिकारी मौजूद थे। मौलाना अबुल इरफान मियां ने बताया कि जुलूस दरगाह शाहमीना शाह से निकल कर ज्योतिबा फुले पार्क जाएगा। जहां पर एक बड़ा जलसा होगा। उन्होंने अंजुमनों की सुरक्षा व्यवस्था की मांग प्रशासन से की। जिला प्रशासन ने उनको सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया है। बैठक में इकबाल हाशमी, डा एहसानउल्लाह, शेख शाकिर अली मीनाई, सै अहमद नदीम, मौ फैजान फिरंगी महली, मौलाना अफ्फान फिरंगी महली,कारी यार मोहम्मद मुख्य रूप से मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें