ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊन्यायिक आयोग ने दर्ज किए बयान

न्यायिक आयोग ने दर्ज किए बयान

सुप्रीम कोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीएस चौहान की अध्यक्षता में गठित न्यायिक आयोग ने बुधवार को लखनऊ में कानपुर कांड के संबंध में पांच लोगों के बयान दर्ज...

न्यायिक आयोग ने दर्ज किए बयान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 05 Aug 2020 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय सुप्रीम कोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीएस चौहान की अध्यक्षता में गठित न्यायिक आयोग ने बुधवार को लखनऊ में कानपुर कांड के संबंध में पांच लोगों के बयान दर्ज किए। आयोग ने लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर मैदान के पास एक गेस्ट हाउस में बनाए गए अपने अस्थाई कार्यालय में कानपुर से आए इन लोगों की सुनवाई की। न्यायिक आयोग ने मंगलवार को ही अपना काम शुरू कर दिया था। आयोग के सभी तीन सदस्यों ने मंगलवार को कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित बिकरू गांव का दौरा कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी। न्यायमूर्ति चौहान के साथ हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसके अग्रवाल व पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता भी थे। आयोग ने डीएम व एसएसपी से विकास दुबे गैंग के आपराधिक रिकार्ड वाले सदस्यों को शस्त्र लाइसेंस मिलने के बारे में सवाल पूछे थे। आयोग बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों के मारे जाने के बाद विकास दुबे और उसके गैंग के सदस्यों के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने की जांच कर रहा है। माना जा रहा है कि आयोग जल्द ही मुठभेड़ के अन्य स्थलों का भी जायजा लेने जा सकता है। बिकरू गांव के मुठभेड़ स्थल का आयोग जायजा ले चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें