पेंशनर्स ने सफल अधिवेशन पर पदाधिकारियों को सम्मानित किया
Lucknow News - संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने यांत्रिक भवन में बैठक का आयोजन किया। बैठक में मुख्य अतिथि ई. शिव शंकर दूबे और अध्यक्षता ई. बलवंत प्रसाद ने की। सहसंयोजक के रूप में ओंकार नाथ तिवारी की संस्तुति की गई।...

संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति की ओर से शुक्रवार को यांत्रिक भवन बैठक बुलाई गई। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पेंशनर्स कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. शिव शंकर दूबे रहे। बैठक की अध्यक्षता वेलफेयर ऐशोसियेशन रिटायर्ड इंजीनियर्स संघ के महासचिव ई. बलवंत प्रसाद ने की। बैठक का संचालन संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के लखनऊ मंडल के संयोजक डा. जानकी शरण शुक्ल ने किया। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के सहसंयोजक प्रचार ओंकार नाथ तिवारी को सहसंयोजक बनाये जाने की प्रबल संस्तुति की गई। अधिवेशन को सफल बनाये जाने में विनोद कुमार पांडेय, ठाकुर दीन, इं. राम रतन, ई. प्रमोद कुमार राय, ई. विनोद कुमार राय आदि को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बैठक के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंह के स्वर्गवासी होने पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।