ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊझांसी जिला जेल में बनेगी बैरक

झांसी जिला जेल में बनेगी बैरक

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालयप्रदेश सरकार ने जिला कारागार झांसी में एक बैरक सर्किलवाल सहित निर्माण के लिए 2,43,12,000 रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग से...

झांसी जिला जेल में बनेगी बैरक
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 05 Oct 2017 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालयप्रदेश सरकार ने जिला कारागार झांसी में एक बैरक सर्किलवाल सहित निर्माण के लिए 2,43,12,000 रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार झांसी स्थित जिला कारागार की बंदी क्षमता 120 कैदियों की है। बैरक सर्किलवाल काफी जीर्ण हो जाने के कारण इसके निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु उक्त धनराशि स्वीकृत की गई है। कारागार विभाग ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया है, अवशेष बैरक निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में प्रत्येक दशा में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। शासन द्वारा स्वीकृत धनराशि को बैंक खाता या पीएलए में न रखे जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें