तीन मकानों के ताले तोड़ चुराए गहने
लखनऊ। संवाददाता शहर में चोरों ने तीन मकानों के ताले तोड़ कर लाखों रुपये के

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 11 Nov 2022 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें
लखनऊ। संवाददाता
शहर में चोरों ने तीन मकानों के ताले तोड़ कर लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए। पीड़ितों ने चिनहट, पारा और बीकेटी में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीतांबरा विहार फेज-दो निवासी संतोष मिश्र के मुताबिक वह परिवार संग शहर से बाहर गए हुए थे। इस बीच चोरों ने मकान के ताले तोड़ कर 50 हजार रुपये, जेवर, सीसीटीवी और डीवीआर चोरी कर लिया। वहीं, बीकेटी बरगदी निवासी रमिता यादव परिवार संग गाजीपुर स्थित पैतृक निवास गई थी। वापस लौटने पर ताले टूटे मिले। उनके मुताबिक पांच हजार रुपये और जेवर चोरी हुए हैं। इसके अलावा पारा नरपतखेड़ा निवासी राहुल पाठक के मकान का ताला तोड़ कर 50 हजार रुपये और जेवर चोरी किए गए हैं।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
