ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजेसीपी ने पुलिस कर्मियों का बढ़ाया हौसला

जेसीपी ने पुलिस कर्मियों का बढ़ाया हौसला

jcp visit in hotspot area

जेसीपी ने पुलिस कर्मियों का बढ़ाया हौसला
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 29 Apr 2020 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों पर दोहरी जिम्मेदारी है।बेवजह घर से कोई बाहर न निकले। इसका ध्यान रखना है। साथ ही अपना बचाव भी करना है। बुधवार को जेसीपी कानून-व्यवस्था नवीन अरोरा ने चौक के नक्खास, बाजारखाला के करहेटा और नाका के बिरहाना स्थित हॉटस्पॉट इलाकों का दौरा किया।उन्होंने ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को हॉटस्पॉट क्षेत्र में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।साथ ही पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई एसओपी के बारे में जानकारी देते हुए फेस शील्ड, हैंड सैनिटाइजर, मास्क व एनर्जी ड्रिंक मुहैया कराई।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में पुलिस कर्मी भी अहम योगदान दे रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें