ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊइस्कॉन मंदिर में 1008 तीर्थों के जल से होगा राधा कृष्ण का महाभिषेक

इस्कॉन मंदिर में 1008 तीर्थों के जल से होगा राधा कृष्ण का महाभिषेक

लखनऊ। निज संवाददाता

इस्कॉन मंदिर में 1008 तीर्थों के जल से होगा राधा कृष्ण का महाभिषेक
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 31 Aug 2018 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता

सुलतानपुर रोड स्थित इस्कॉन मंदिर में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस असवर पर 1008 तीर्थों के जल, दूध दही, घी और शहद से श्री राधा कृष्ण का महाभिषेक किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को इस्कॉन मंदिर की ओर से एक एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम जी महाराज ने दी।

उन्होंने बताया की जन्माष्टमी के अवसर पर 56 भोग से भगवान का भोग लगाया जाएगा। जिनमें मेवे फल एवं विभिन्न प्रकार के मिष्ठान रहेंगे। इसके साथ ही दक्षिण भारतीय पकवान भी भोग में शामिल होंगे। भगवान के लिए वृंदावन से ख़ास पोशाक मंगवाई गई है। जिसे जन्माष्टमी को वह धारण करेंगे। जन्माष्टमी के दिन आर्किड, गुलाब, रजनीगंधा समेत कई तरह के फूलों से होने वाला भगवान का विशेष शृंगार भी देखने योग्य होगा। आयोजन की रात मन्दिर परिसर रंग-बिरंगी झालरों व एलईडी लाइट्स से सराबोर नजर आएगा। जनमाष्टमी के दिन सुबह से ही मंदिर में कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। रात्रि 12 बजे भगवान के समय विशेष पूजा अर्चना होगी। शाम को मंदिर प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक होंगे। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान मंदिर निर्माण कमेटी के चेयरमैन लाल बहादुर यादव, सौरभ महेन्द्र आदि लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें