ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजन स्वास्थ्य रक्षकों ने जताया मंत्री का आभार

जन स्वास्थ्य रक्षकों ने जताया मंत्री का आभार

- परिवार कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा को मिठाई खिलाया

जन स्वास्थ्य रक्षकों ने जताया मंत्री का आभार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 10 Sep 2018 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

- परिवार कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा को मिठाई खिलाया लखनऊ। निज संवाददातापरिवार कल्याण महानिदेशालय ने प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन प्लान (पीआईपी) वित्तीय प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू की। सभी जिले के सीएमओ से ग्रामीण जनस्वास्थ्य रक्षकों का सर्वे कर रिपोर्ट मांगी गई है। ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार ने यह जानकारी दी। आलमबाग स्थित एक निजी होटल में हुई प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की मांग पर शासन ने प्रदेश में जनरक्षको की संख्या, उनसे किस उम्र तक कार्य लिया जाए, वर्तमान आबादी के हिसाब से कितने नए जनस्वास्थ्य रक्षक व स्वैच्छिक कार्यकर्ता की जरूरत है जैसी विभिन्न बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव भी मांगा है। इससे बात पर जनस्वास्थ्य रक्षकों ने खुशी जताई। रविवार को परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के आवास पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाई और स्वागत किया। मंत्री ने भरोसा दिया कि ग्राउंड सर्वे की रिपोर्ट को वित्तीय प्रस्ताव को शासन भेजा जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष धनीराम सैनी कहा कि हम 87500 पूर्ववर्ती जनस्वास्थ्य रक्षकों व स्वैच्छिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बहाली की ओर बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में राजेश शर्मा, वेदपाल राणा, चरण सिंह समेत काफी संख्या में विभिन्न जिले से आये पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें