ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजलनिगम कर्मचारियों ने अध्यक्ष कार्यालय का घेराव कर की नारेबाजी

जलनिगम कर्मचारियों ने अध्यक्ष कार्यालय का घेराव कर की नारेबाजी

jal nigam

जलनिगम कर्मचारियों ने अध्यक्ष कार्यालय का घेराव कर की नारेबाजी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 02 Mar 2019 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता

जलनिगम कर्मियों ने शनिवार को असहयोग आंदोलन के दूसरे दिन जलनिगम अध्यक्ष जी पटनायक के कार्यालय को चारों ओर से घेरकर जमकर नारेबाजी की। कार्यालय के समक्ष सभा कर कर्मचारियों ने अध्यक्ष से तत्काल सचिवालय जाकर सातवें वेतनमान की पैरवी करने की मांग करने लगे। काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष जी पटनायक ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल को अपने कार्यालय में बुलवाया और सातवें वेतनमान को लेकर अब तक किए गए प्रयासों से अवगत कराया और मुख्य सचिव से दोबारा मिलने की बात भी बताई।

जलनिगम संयुक्त समिति के अध्यक्ष मंडल के सदस्य अजय पाल सिंह सोमवंशी ने बताया कि आज क्रमिक अनशन का 26वां दिन है। पूरे प्रदेश में कल से असहयोग आंदोलन शुरू किया गया है। कर्मचारी उपस्थिति दर्ज करके कार्यालयों के गेट पर एकत्र होकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे हैं। असहयोग आंदोलन के कारण प्रधान कार्यालय से लेकर पूरे प्रदेश के कार्यालयों में कामकाज ठप रहा। हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा। उन्होंने बताया कि प्रबंध निदेशक के झांसी आने की जानकारी होने पर कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचने पर उनको घेर लिया और प्रबंध निदेशक वापस जाओ और सप्तम वेतन लेकर आओ के नारे लगाकर जमकर नारेबाजी की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें