ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजलनिगम प्रशासन ने किया अनुकम्पा नियुक्ति की व्यवस्था समाप्त करने का कुप्रयास

जलनिगम प्रशासन ने किया अनुकम्पा नियुक्ति की व्यवस्था समाप्त करने का कुप्रयास

- आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप

जलनिगम प्रशासन ने किया अनुकम्पा नियुक्ति की व्यवस्था समाप्त करने का कुप्रयास
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 17 May 2019 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

- उप्र जलनिगम संयुक्त समिति ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की- आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप लखनऊ। निज संवाददाताउप्र जलनिगम संयुक्त समिति ने जलनिगम प्रशासन पर आचार संहिता का उल्लंघन कर मृतक आश्रित कोटे की अनुकंपा नियुक्ति की व्यवस्था समाप्त करने का कुप्रयास करने का आरोप लगाया है। समिति ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मामले का संज्ञान लेने व इसमें संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।समिति के अध्यक्ष मंडल के सदस्य अजय पाल सिंह सोमवंशी ने बताया कि फरवरी माह से जलनिगम कर्मियों को वेतन और पेंशन नहीं मिली है। आर्थिक तंगी का सामना करते हुए कर्मियों ने लोकसभा चुनाव के छह चरणों मतदान में निष्ठा व लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। अब वह सातवें व अंतिम चरण के मतदान के दायित्व का निर्वाह करने के लिए तत्पर है। लेकिन जलनिगम प्रशासन द्वारा अमानवीयता और संवेदनहीनता की सभी सीमाएं तोड़ दी गईं हैं। कर्मचारियों को वेतन व पेंशन सहित अन्य देनदारियों का भुगतान करना तो दूर प्रशासन ने आचार संहिता का उल्लंघन कर मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति समाप्त करने का प्रस्ताव कर दिया। लेकिन बोर्ड बैठक में शासन के अधिकारियों द्वारा आचार संहिता लगी होने की वजह से कोई निर्णय नहीं लिया गया। उनका कहना है कि निर्वाचन ड़्यूटी के दौरान कर्मियों की सेवा शर्तों में किसी प्रकार की फेरबदल आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें