ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनई पीढ़ी को संस्कार दें अभिभावक

नई पीढ़ी को संस्कार दें अभिभावक

- सीतापुर रोड बंसल कैंपस स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल का वार्षिकोत्सव मना

नई पीढ़ी को संस्कार दें अभिभावक
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 04 Nov 2018 09:19 PM
ऐप पर पढ़ें

- सीतापुर रोड बंसल कैंपस स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल का वार्षिकोत्सव मना लखनऊ। निज संवाददाता सीतापुर रोड बंसल कैंपस स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को कॉलेज परिसर में मनाया गया। मुख्य अतिथि विधि एवं न्याय के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और विशिष्ट अतिथि विधायक उत्तरी डॉ. नीरज बोरा ने दीप प्रज्जवलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। स्कूल के चेयरमैन गिरिजा शंकर अग्रवाल, ट्रस्टी आशा अग्रवाल, वाइस चेयरमैन देवेश अग्रवाल, पूर्व विधायक सौरभ मिश्रा और स्कूल की प्रिंसिपल नंदिता ढींगरा मौजूद रहे। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्री प्राइमरी के बच्चों ने 'एकता में बल', कक्षा सात के बच्चों ने 'नमामि गंगे' और कक्षा पांच के छात्रों ने 'स्वच्छ भारत' गीत मनमोहक गायन किया। मौजूद लोगों ने बच्चों के प्रयास को तालियां बजाकर सराहा। मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि वर्तमान युग में भारतीय संस्कृति और संस्कारों को बचाने के लिए सबको आगे आना होगा। खासकर प्रत्येक परिवार और शिक्षकों को नई पीढ़ी को सभ्य आचरण सिखाना होगा। डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि बदलते परिवेश और जीवनशैली में लोगों को संयमित रहने की बहुत जरूरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें