ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपॉलीटेक्निक से कमता तक जाम में जूझे

पॉलीटेक्निक से कमता तक जाम में जूझे

- सड़क पर हुए गड्ढों से वाहनों की रफ्तार हुई धीमी, लगा रहा घंटों जाम

पॉलीटेक्निक से कमता तक जाम में जूझे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 25 Aug 2018 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

- सड़क पर हुए गड्ढों से वाहनों की रफ्तार हुई धीमी, लगा रहा घंटों जाम - फैजाबाद रोड, एयरपोर्ट से शहीद पथ तक गड्ढों ने लोगों को जाम में फंसाया - तेलीबाग, रायबरेली रोड समेत शहर के कई इलाकों में रेंगते रहे वाहन लखनऊ। निज संवाददाता राजधानी में शनिवार को कई प्रमुख मार्गों पर जाम की समस्या बनी रही। लोग घंटों जाम में फंसकर परेशान रहे। सबसे ज्यादा असर कमता, फैजाबाद रोड और कानपुर रोड पर दिखा। वहीं, रायबरेली रोड उतरेठिया समेत शहर के कई प्रमुख स्थानों पर दिन भर वाहन रेंगते रहे। ट्रैफिक पुलिस का तर्क है कि सड़क पर हुए गड्ढों, त्योहार पर अचानक बढ़ी भीड़ और मिठाई व राखी की दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण से शहर की यातायात व्यवस्था शनिवार को बिगड़ी। पॉलीटेक्निक से चिनहट तक घंटों जाम पॉलीटेक्निक चौराहे से लेकर सुरेंद्र नगर, कमता चिनहट और मटियारी चौराहे तक शनिवार दोपहर से लगे जाम में लोग वाहन लेकर जूझते रहे। करीब पांच किलोमीटर इस मार्ग पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। संपर्क मार्गों से आने वाले लोग वाहन लेकर सबसे ज्यादा परेशान हुए। शहीद पथ से कमता तिराहे पर ट्रैफिक पूरी तरह से अव्यवस्थित रहा। वहीं, मटियारी चौराहे पर बाराबंकी की ओर जाने वाले रास्ते पर बारिश का काफी पानी भरा होने से वाहनों की रफ्तार थमती रही। एयरपोर्ट तिराहा, उतरेठिया पर भी जाम फैजाबाद रोड से कानपुर जाने-आने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई। शहीद पथ से गंतव्य को निकले वाहन चालक पहले कमता तिराहा, फैजाबाद रोड पर काफी देर तक जाम में फंसे। उसके बाद वह शहीद पथ से एयरपोर्ट तिराहा, कानपुर रोड पर लगे जाम में भी फिर फंसे। कानपुर रोड पर भी करीब दो किलोमीटर तक वाहन रेंगते रहे। वहीं, उतरेठिया रायबरेली रोड, पीजीआई मुख्य गेट पर भी जाम में लोग वाहन लेकर फंसे। पुलिस होने पर भी नहीं सुधर सका ट्रैफिक सबसे अहम बात यह रही कि इन सभी प्रमुख मार्गों, तिराहे और चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैदी से तैनात रहने का दावा करती रही। कमता तिराहा, पॉलीटेक्निक, चिनहट, मटियारी, अमौसी एयरपोर्ट तिराहा, उतरेठिया चौराहा, रायबरेली रोड पर होमगार्ड समेत कम से कम सात से आठ ट्रैफिक पुलिस हमेशा मौजूद रहते हैं। इन सभी जगह पर पुलिसकर्मी होने के बाद भी लोग घंटों जाम में जूझते रहे। गड्ढों, भीड़ से रहा वाहनों का दबाव फैजाबाद रोड के ट्रैफिक की व्यवस्था देख रहे टीएसआई प्रेमशंकर शाही का कहना है कि शनिवार को लोग रक्षाबंधन में घर जाने के लिए पॉलीटेक्निक चौराहे पर पहुंचे। यहां पर रोडवेज की भी दर्जनों बसें बेतरतीब खड़ी होकर सवारियां भरती रहीं। वहीं, पॉलीटेक्निक चौराहे से लेकर मटियारी, फैजाबाद रोड तक सड़क पर काफी गड्ढे हो गए हैं। इनमें बारिश का पानी भी भरा है। इस वजह से वाहनों की रफ्तार बहुत ही कम हो गई। जिससे ट्रैफिक रेंगता रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें