Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊIsraeli Ambassador Discusses Strengthening Ties with UP Chief Minister

इज़राइल सरकार और कुशल कारीगरो को लेने की इच्छुक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इज़राइल के राजदूत रूवेन अज़ार ने शिष्टाचार भेंट की। इस बैठक में इज़राइल और भारत, विशेषकर यूपी के मध्य संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई। इज़राइल में यूपी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 Oct 2024 03:18 PM
share Share

मुख्यमंत्री से इज़राइल के राजदूत ने शिष्टाचार भेंट की -इजराइल और भारत, विशेष रूप से यूपी के मध्य संबंधो को प्रगाढ़ करने के लिए हुआ विचार-विमर्श

-इज़राइल में यूपी से 5,000 से अधिक लोग स्किल्ड मैनपावर के रूप में कार्यरत

-इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण लेने की इच्छुक

लखनऊ, विशेष संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर इज़राइल के राजदूत रूवेन अज़ार ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर इजराइल और भारत, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मध्य संबंधो को और प्रगाढ़ करने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में इज़राइल में उत्तर प्रदेश के स्किल्ड मैनपावर की उपलब्धता बढ़ाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। इज़राइल में उत्तर प्रदेश से 5,000 से अधिक लोग स्किल्ड मैनपावर के रूप में गए हैं। इनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। इज़राइल की सरकार अन्य लोगों को भी वहां कार्य के लिए लेने की इच्छुक है।

बैठक में ड्रिप इरिगेशन तथा पेयजल के क्षेत्रों में सहयोग पर भी विचार विमर्श किया गया। उत्तर प्रदेश में दो स्थानों पर ग्राउण्ड वॉटर तथा पीने के पानी के क्षेत्र में इज़राइल से सहयोग लिया जा रहा है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में ग्राउण्ड वॉटर का प्रयोग कर ड्रिप इरिगेशन के माध्यम से खेती की उपज को बढ़ाने जाने के बारे में एक डीपीआर प्रस्तुत की गई है। शासन स्तर पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त आगरा में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए इज़राइली टेक्नोलॉजी एवं कम्पनियों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है।

वर्तमान में इज़राइल के सहयोग से बस्ती तथा कन्नौज में दो सेण्टर ऑफ एक्सीलेन्स कार्यरत हैं। इनमें बस्ती का सेण्टर ऑफ एक्सीलेन्स फलों से तथा कन्नौज का सब्जियों से संबंधित है। बैठक में इन सेण्टर ऑफ एक्सीलेन्स को और प्रभावी बनाये जाने पर भी चर्चा की गई। इन दोनों सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स को कृषि विज्ञान केन्द्रों से जोड़कर किसानों के बीच इनकी पहुंच बढ़ाए जाने पर बल दिया गया। इनके अतिरिक्त इज़राइल के सहयोग से कौशाम्बी में सेण्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर फ्रूट्स तथा चन्दौली में सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर वेजिटेबल स्थापित किए जा रहे हैं।

बैठक में पुलिस मॉडर्नाइजेशन तथा एण्टी ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में इज़राइली विशेषज्ञता का प्रयोग किए जाने पर भी चर्चा की गई। महाकुम्भ प्रयागराज 2025 में इज़राइल की टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर इसे और सुरक्षित बनाने के सम्बन्ध में भी विचार विमर्श किया गया। इज़राइल के राजदूत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीते सात वर्षां में इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत कार्य हुए हैं। यहां नई सड़कें, मेट्रो, आरआरटीएस के संचालन तथा नए एयरपोर्ट्स के निर्माण में बहुत प्रगति हुई है। उन्होंने अनुरोध किया कि यहां की कंपनियां इज़राइल में आकर कार्य करें और वहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में सहयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें