इस्लाम इंसानियत पर आधारित मजहब: डॉ मुईन अहमद
लखनऊ। सऊदी सरकार द्वारा तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय एकदम उचित और...

लखनऊ। सऊदी सरकार द्वारा तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय एकदम उचित और सराहनीय है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया, तब्लीगी जमात की गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के निर्णय को उचित मानता है। भारत में भी केंद्रीय सरकार को वक्फ काउंसिल ऑफ इंडिया के मार्फत निर्देश देना चाहिए कि तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाया जाए। इस विचारधारा के नियंत्रण व प्रबंधन वाली सभी इबादतगाहों, कब्रस्तान व दरगाहों को इसके प्रबंधन से मुक्त कराने का काम राज्यों के सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को दिया जाए।
बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मुईन अहमद खान ने कहा कि इस्लाम इंसानियत पर आधारित मोहब्बत बांटने वाला मजहब है। तब्लीगी जमात की विचारधारा ने इस्लाम की गलत व्याख्या करने और मुस्लिम समुदाय को भारत सहित शेष विश्व में उसकी छवि को कलंकित करने का काम किया। एमपीएलबीआई इसी कट्टरता के विरुद्ध लड़ते हुए इस्लाम की सही तस्वीर पेश कर रहा है।
