ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरामायण यात्रा में आईआरसीटीसी कराएंगा श्रीलंका की सैर

रामायण यात्रा में आईआरसीटीसी कराएंगा श्रीलंका की सैर

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता आईआरसीटीसी सितम्बर में रामायण यात्रा के तहत पर्यटकों को श्रीलंका की सैर कराने जा रहा है। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रिय प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि 6 दिन एवं 5...

रामायण यात्रा में आईआरसीटीसी कराएंगा श्रीलंका की सैर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 31 Jul 2017 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता आईआरसीटीसी सितम्बर में रामायण यात्रा के तहत पर्यटकों को श्रीलंका की सैर कराने जा रहा है। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रिय प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि 6 दिन एवं 5 रातों की ये यात्रा 7 को रवाना होगी जो 12 सितंबर को वापस आएगी। वहीं, दूसरा टूर 20 से 25 सितंबर के बीच किया जाएगा। यात्रा के दौरान पर्यटक को श्रीलंका के मुनेश्वरम मंदिर, मुनावरी मंदिर, पंचमुगा अन्जनेयर हनुमान मंदिर, केलनियां विभीषन मंदिर, हनुमान मंदिर, गायत्री पद्म, सीता अम्मा मंदिर, अशोक वाटिका (हक्ग्ला बॉटनीकल गार्डन), दिवरूम्पोला सीता अग्नि परीक्षा स्थल एवं पिन्नवाला एलीफेन्ट शो, स्पाइस गार्डन, रम्बोडा वाटर फॉल, टी गार्डन, ग्रेगरी लेक, बौद्ध मंदिर सहित कई अन्य रमणीय पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी। अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि टूर पर जाने के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 50500 रुपए का भुगतान करना होगा। दो व्यक्तियों के साथ तीसरे व्यक्ति के होटल में साथ ठहरने पर यात्री को तीसरे व्यक्ति के लिए 48800 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, होटल में अकेला कमरा लेने वाले यात्रियों को 62 हजार 700 रुपए का भुगतान करना होगा। इसमें आईआरसीटीसी यात्रियों के तीन सितारा होटल में रहने एवं भारतीय खाने की व्यवस्था उपलब्ध कराएगा। इसमें पहले यात्रियों को लखनऊ से दिल्ली और फिर वहां से जहाज के जरिए कोलंबो ले जाया जाएगा। बैंगलौर-मैसूर-कुर्ग की भी कराएंगा सैर रामायण यात्रा के साथ आईआरसीटीसी दिसम्बर में बैंगलौर-मैसूर-कुर्ग यात्रा का आयोजन करने जा रहा है। अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि 6 दिन एवं 5 रातों की इस यात्रा का आयोजन 23 से 28 दिसंबर तक किया जाएगा। इसमें पर्यटकों को मैसूर में वृंदावन गार्डन, चामुण्डी हिल, मैसूर पैलेस, संत फिलोमिना चर्च, मैसूर चिडिय़ाघर, श्रीरंगापटनम कुर्ग में तिब्बती गोल्डेन टैम्पल, निसारगघमा बैम्बू फारेस्ट, दुबारे आइलैंड, अब्बै फॉल, मडिक्करी फोर्ट, ओंकारेश्वर मंदिर, राजा सीट एवं बैंगलौर में लालबाग गार्डन एवं विश्वेश्वरैया म्यूजियम का भ्रमण कराया जाएगा। पर्यटकों को इस यात्रा पर जाने के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 26700 रुपए का भुगतान करना होगा। यात्री इन टूर पैकेजों की अपनी बुकिंग आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय एवं वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें