17 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने सीखी विभागीय कार्य प्रणाली
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आईपीएस इंडक्शन प्रशिक्षण कोर्स के अंतर्गत 17 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आईपीएस इंडक्शन प्रशिक्षण कोर्स के अंतर्गत 17 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय का भ्रमण किया। उन्होंने साइबर क्राइम, स्थापना व सोशल मीडिया सेन्टर सहित विभिन्न महत्वपूर्ण इकाइयों का भ्रमण कर विभागीय कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद की ओर से शैक्षिक व सांस्कृतिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत यह यूपी आए हैं। यहां प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने डीजीपी राजीव कृष्ण से मुलाकात की और पुलिसिंग के बारे में बारीकियां सीखीं। 17 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों में से गुजरात कैडर के छह, कर्नाटक के तीन, मणिपुर के तीन, केरल के दो और असम, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के एक-एक प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




