चांसलर क्लब और शापिंग मार्ट से महिलाओं के मोबाइल चोरी
- आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज लखनऊ, संवाददाता : आशियाना में चांसलर क्लब में
- आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज लखनऊ, संवाददाता : आशियाना में चांसलर क्लब में स्विमिंग पूल के चेंजिंग रूम से एक महिला का आईफोन चोरी हो गया। वहीं, एक शापिंग मार्ट में खरीदारी करने गई महिला के बैग से चोरों ने मोबाइल पार कर लिया।
इस संबंध में चांसलर क्लब की सदस्य सेमल वार्ष्णेय और एलडीए कालोनी सेक्टर एफ में रहने वाली ऋषिका तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। सेमल के मुताबिक वह छह अक्टूबर को स्विमिंग के दौरान आईफोन चेंजिंग रूम के लाकर में रख दिया था। इस दौरान एक कपल चेंजिंग रूम में पहुंचा था। आरोप है कि उसी ने मोबाइल फोन चोरी किया है।
ऋषिका के मुताबिक एक अक्टूबर को शापिंग मार्ट में खरीदारी करने गई थी। रात करीब आठ बजे किसी ने उनके बैग से मोबाइल निकाल लिया। दोनों मामलों में सीसी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।