Investors of Ansal Sushant Golf City to Meet MLA for CM Intervention अंसल के निवेशक विधायक से मिलेंगे, प्रोजेक्ट सरकार को लेने का अनुरोध करेंगे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInvestors of Ansal Sushant Golf City to Meet MLA for CM Intervention

अंसल के निवेशक विधायक से मिलेंगे, प्रोजेक्ट सरकार को लेने का अनुरोध करेंगे

Lucknow News - अंसल सुशांत गोल्फ सिटी के निवेशक एक बार फिर सरोजनी नगर के विधायक से मिलेंगे। वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रोजेक्ट को सरकार को लेने का अनुरोध करेंगे। निवेशक अंसल को दिवालिया घोषित करने के फैसले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 18 March 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
अंसल के निवेशक विधायक से मिलेंगे, प्रोजेक्ट सरकार को लेने का अनुरोध करेंगे

-विधायक के माध्यम से अपनी बात फिर सीएम तक पहुचाएंगे -अगले सप्ताह मुलाकात और बैठक करेंगे निवेशक

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

अंसल प्रापर्टीज इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे अंसल सुशांत गोल्फ सिटी के निवेशक एक बार फिर सरोजनी नगर के विधायक से मुलाकात करेंगे। उनसे मिलकर सुशांत गोल्फ सिटी प्रोजेक्ट को सरकार को लेने का अनुरोध करेंगे, जिससे कि यह प्रोजेक्ट पूरा हो और उन लोगों को प्लाट और फ्लैट पर कब्जा मिल सके।

अंसल निवेशकों का एक समूह अंसल को दिवालिया घोषित करने के नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के फैसले के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ अपीलेंट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) में अपील करने की तैयारी कर ही रहा है। इसी बीच निवेशकों ने अपनी बात को एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने रखने का फैसला लिया। इसके लिए कुछ निवेशकों ने सुझाव दिया कि एक बैठक कर तय कर लिया जाए कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कैसे और कहां करनी है। उनके सामने अपनी समस्या और मुद्दे को किस प्रकार रखना है। तमाम चर्चाओं के बाद तय किया गया कि सरोजनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह से पुन मुलाकात कर उनके सामने अपनी बात रखी जाए। उनके माध्यम से ही मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाते हुए सुशांत गोल्फ सिटी के प्रोजेक्ट को सरकार को लेने के लिए अनुरोध किया जाए। निवेशकों का कहना है कि विधायक ने मुलाकात और बैठक के लिए सहमति दे दी है। संभवत: अगले सप्ताह यह बैठक हो। निवेशकों का कहना है कि वह लोग चाहते हैं कि अंसल ने जो प्लाट आवंटित किए हैं, उन पर कब्जा मिल जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।