ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊइन्वेस्टर्स समिट की अब मुंबई व दिल्ली में होगी ब्रांडिंग : सतीश महाना

इन्वेस्टर्स समिट की अब मुंबई व दिल्ली में होगी ब्रांडिंग : सतीश महाना

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों ने अब जोर पकड़ लिया है। अब सरकार का फोकस अब मेगा इन्वेंट की लखनऊ के अलावा दिल्ली व मुंबई में जोरदार ब्रांडिंग कराने का है। औद्योगिक...

इन्वेस्टर्स समिट की अब मुंबई व दिल्ली में होगी ब्रांडिंग : सतीश महाना
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 22 Jan 2018 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाताइन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों ने अब जोर पकड़ लिया है। अब सरकार का फोकस अब मेगा इन्वेंट की लखनऊ के अलावा दिल्ली व मुंबई में जोरदार ब्रांडिंग कराने का है। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा है कि 10 फरवरी तक सभी विभाग अपनी तैयारियां पूरी कर लें। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजन से जुड़ी सभी समितियों के अधिकारियों की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े नगरों में समिट का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। औद्योगिक भूखण्डों तथा बिल्डिंग बाई-लॉज़ के संबंध में नीति शीघ्र लाई जाएगी। मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग एवं बायोमास पर अतिरिक्त सत्र कराने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि नीदरलैण्ड्स, जापान, स्लोवाकिया, फिनलैण्ड पार्टनर कन्ट्री के तौर पर शिरकत करेंगे। समिट में आने के लिए अब तक 1700 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करा लिया है। मंत्री ने कहा कि वह 31 जनवरी या 1 फरवरी को पूरे लखनऊ नगर का समिट की तैयारियों देखने निकलेंगे। समिट लखनऊ के इंदिरा प्रतिष्ठान में इस साल 21 व 22 फरवरी को होगी। सतीश महाना ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट से संबंधित रोड-शोज़ तथा नवीन सुविधाओं युक्त नीतियों की घोषणा के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए निवेशकों में काफी उत्साह दिख रहा है।सूचना व जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई आदि महानगरों में इन्वेस्टर्स समिट की ब्रांडिंग सक्रिय रूप से की जाएगी। इसके अतिरिक्त सभी निवेशोन्मुख विभागों व सेक्टरों पर फिल्में बनाई जा रही हैं। उन्होंने समिट के माडिया पार्टनर क्रेयोन्स एडवर्टाइज़िंग को निर्देशित किया कि वे सेशियल, प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में व्यवस्थित रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दें। अवस्थी ने बताया कि 1 फरवरी से हर दूसरे दिन समिट से सम्बन्धित माडिया ब्रीफिंग होगी और समिट से पूर्व 15 दिनों तक प्रतिदिन मीडिया ब्रीफिंग प्रस्तावित है।सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के सचिव सन्तोष कुमार यादव ने बताया कि समिट में नीदरलैण्ड्स, जापान, स्लोवाकिया, फिनलैण्ड ने पार्टनर कन्ट्री के रूप में भाग लेने की पुष्टि कर दी है। बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा, प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग , नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण सुधीर गर्ग, विशेष सचिव, औद्योगिक विकास आलोक कुमार पाण्डे, मंडलायुक्त, लखनऊ अनिल गर्ग सहित लगभग 20 विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें