Investigation Launched 18 Vehicles Missing and Damaged in Hazratganj Police Station Case हजरतगंज कोतवाली के जब्त 36 वाहनों में 18 गायब, बाकी क्षतिग्रस्त, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInvestigation Launched 18 Vehicles Missing and Damaged in Hazratganj Police Station Case

हजरतगंज कोतवाली के जब्त 36 वाहनों में 18 गायब, बाकी क्षतिग्रस्त

Lucknow News - हजरतगंज कोतवाली में 2009 से 2018 के बीच जब्तशुदा 36 वाहनों में से 18 गायब और 18 क्षतिग्रस्त पाए गए। मामले की जांच के दौरान तत्कालीन थाना प्रभारी और माल खाना प्रभारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Dec 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on
हजरतगंज कोतवाली के जब्त 36 वाहनों में 18 गायब, बाकी क्षतिग्रस्त

हजरतगंज कोतवाली में वर्ष 2009 में जब्तशुदा माल मुकदमाती और लावारिस मिले 36 चार पहिया वाहनों में 18 गायब हो गए। इनमें 18 ही क्षतिग्रस्त हो गए। इस मामले में वर्ष 2009 से 2018 के मध्य हजरतगंज में तैनात रहे थाना प्रभारी व माल खाना प्रभारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह के निर्देश पर माल खाना प्रभारी राकेश कुमार ने दर्ज कराया है। एडीसीपी मध्य के मुताबिक वर्ष 2009 में हजरतगंज कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग के स्थान पर थी। उस समय लावारिस और जब्तशुदा 36 वाहनों को तत्कालीन थाना प्रभारी हजरतगंज अजीत सिंह ने चिनहट इलाके के कंचनपुर मटियारी में बने माल खाने में भिजवाए थे। वर्ष 2018 में इसकी जांच की गई तो पता चला कि 18 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और इतने ही गायब हुए। गायब वाहनों का कुछ पता ही नहीं चला। उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई। उच्चाधिकारियों ने इसकी जांच कराई। जांच में स्थलीय निरीक्षण किया गया। पूछताछ हुई तो पता चला कि कुछ वाहन नाले में दब गए हैं। आशंका यह भी है कि नाले में वाहन दबे तो सुरक्षा में तैनात तत्कालीन माल खाना प्रभारियों और पुलिस कर्मियों ने उन्हें निकलवाया नहीं। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी। उसके बाद हाईवे बना तो हो सकता है उसके नीचे वाहन दब गए हों। तमाम वाहन क्षतिग्रस्त मिले उनकी नंबर प्लेट और चेसिस नंबर से भी वाहन स्वामियों के बारे में जानकारी नहीं हो पा रही है। वाहनों की सुरक्षा ठीक से नहीं की गई। तत्कालीन थाना प्रभारियों और माल खाना प्रभारियों की घोर लापरवाही सामने आयी। उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट दी गई। इसके बाद माल खाना प्रभारी राकेश सिंह की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में 2009 से 2018 तक तैनात अज्ञात थाना प्रभारियों और माल खाना प्रभारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा इस अ‌वधि में मटटियारी मालखाना की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी भी आरोपित बनाए गए हैं। जांच और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।