ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअटल राजनीति के अमूल्य धरोहर:योगेन्द्र

अटल राजनीति के अमूल्य धरोहर:योगेन्द्र

99 छात्राओं से शुरू हुए डिग्री कॉलेज में आज 2500 से ज्यादा छात्राएं -सुभाष...

अटल राजनीति के अमूल्य धरोहर:योगेन्द्र
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 24 Sep 2022 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

99 छात्राओं से शुरू हुए डिग्री कॉलेज में आज 2500 से ज्यादा छात्राएं

-सुभाष गर्ल्स डिग्री कॉलेज का सात दिवसीय रजत जयंती समारोह शुरू

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

अटल विश्व राजनीति की अमूल्य धरोहर हैं। उनका समावेशी जीवन दर्शन अनुकरणीय था । वो दीन दयाल उपाध्याय की विचारधारा के पोषक थे। ये बातें शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रजत जयंती समारोह में अटल बिहारी बाजपेई मानवता राष्ट्रवाद एवम राजनीति के कालजई अग्रदूत विषयक संगोष्ठी में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कही।

एलयू कुलपति प्रो आलोक राय ने कहा कि राजधानी का विवि अटल बिहारी के सपनों को पूरा कर रहा है। विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि लखनऊ के साथ भावनात्मक लगाव था और इस महाविद्यालय के माध्यम से क्षेत्र की बालिकाओं की निरंतर प्रगति उनका सपना था। समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी ने कहा कि 99 छात्राओं से शुरू हुए महाविद्यालय में वर्तमान में 2500 से अधिक छात्राओं का विद्यालय है। डा. राजीव यादव, तकनीकी सत्र में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मुम्बई के आर्थिक एवं नीति अनुसंधान विभाग के निदेशक विनीत कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस सत्र में 40 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें