नर्सिंग कॉलेजों के प्राचार्य-उपप्राचार्य पद के साक्षात्कार 17 व 18 को
लखनऊ। विशेष संवाददाता राजकीय एवं स्वशासी नर्सिंग कॉलेजों में शैक्षणिक...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 11 Nov 2022 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें
लखनऊ। विशेष संवाददाता
राजकीय एवं स्वशासी नर्सिंग कॉलेजों में शैक्षणिक पदों पर जल्द शिक्षकों की तैनाती होगी। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा कार्यालय द्वारा इस संबंध में 15 सितंबर को प्रिंसीपल या प्रोफेसर और वाइस प्रिंसीपल या प्रोफेसर के पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा द्वारा अब अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि तय कर दी गई हैं। प्रिंसीपल या प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार 17 नवंबर को सुबह 10 बजे से और वाइस प्रिंसीपल या प्रोफेसर के लिए 18 नवंबर को केजीएमयू के प्रशासनिक भवन में होंगे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
