अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ को होगी कार्यशाला
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय महिला

लखनऊ, विशेष संवाददाता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों दीदियों को लखपति दीदी योजनान्तर्गत 01 दिवसीय राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। आठ मार्च को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाली इस कार्यशाला में लगभग 1200 समूहों की महिला दीदियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। कार्यशाला में लखपति दीदी कार्यक्रम के तहत उत्पादक समूह, ड्रोन संचालन, एफपीओ, बायो फर्टिफाइड बीजों की खेती, प्राकृतिक खेती, उद्यमिता विकास इत्यादि विषयों पर उन्मुखीकरण कराया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।